दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 26086 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1853428 पहुंच गई है. राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमण से 1824145 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 16 फरवरी को राजधानी में संक्रमण के 766 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 5 मरीजों की मौत हुई है. हालांकि आज संक्रमण दर में मंगलवार के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी में आज कोरोना संक्रमण दर 1.37 दर्ज की गई है. 15 फरवरी को दिल्ली में कोरोना के 756 मामले आए थे और 5 मरीजों की मौत हुई थी.वहीं मंगलवार को कोरोना संक्रमण दर 1.52 फीसदी दर्ज की गई थी, जिसमें आज गिरावट आई है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 56112 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 766 लोग संक्रमित पाए गए हैंय राहत भरी बात ये है कि पिछले चौबीस घंटों में संक्रमण से 901 मरीज ठीक हुए हैं. मतलब नए संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के कुल 3197 एक्टिव मामले हैं, जिसमें 2041 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं. वहीं कोरोना के अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 362 है, जिसमें 183 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं. वहीं 134 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 38 वेंटिलेटर पर भर्ती हैं.
कोरोना से अब तक 26086 मरीजों की मौत
दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 26086 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1853428 पहुंच गई है. राजधानी में अब तक कोरोना संक्रमण से 1824145 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. वहीं कुल संक्रमण दर 5.18 फीसदी हो गई है. वहीं दिल्ली में कुल मृत्यु दर 1.41 फीसदी है. पहले से कम होते मामलों के बीच कंटेनमेंट जोन की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है. कंटेनमेंट जोन 14686 से घटकर 13183 हो गए हैं.
कोरोना के 766 नए मामले दर्ज
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी. लेकिन आज एक बार फिर से कुछ उछाल दर्ज किया गया है. मंगलवार को संक्रमण के 756 केस दर्ज किए गए थे. जब कि सोमवार को संक्रमण के 586 केस सामने आए थे वहीं 4 मरीजों की मौत हुई थी. रविवार को संक्रमण के 804 और शनिवार को 920 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं शुक्रवार को 977 मामले सामने आए थे. आज 766 केस सामने आए हैं.