इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्त से 09 सितंबर 2022 तक चलने वाली है. इस दौरान भगवान गणेश की इस तरह पूजा करें.

हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के इस पावन पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इसी दिन से 10 दिनों तक चलने वाले गणेश महोत्सव की शुरुआत हो जाती है। गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने-अपने घरों में गणपति की प्रतिमा की स्थापना करते हैं। और 10 दिनों के लिए अपने घर में गणपति को विराजित करते हैं। इसके बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति को विदाई देकर उनकी प्रतिमा का विसर्जन करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश की कृपा से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। साथ ही जीवन आनंदमय भी हो जाता है। आइए जानते हैं कि इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व कब मनाया जाएगा।
गणेश चतुर्थी 2022 तिथि शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त, बुधवार को पड़ रही है. चतुर्थी तिथि की शुरुआत 30 अगस्त को शाम 3 बजकर 33 मिनट से शुरू हो रही है. वहीं चतुर्थी तिथि की समाप्ति 31 अगस्त 2022 को शाम 3 बजकर 22 मिनट पर होगा. भगवान गणेश की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 24 मिनट से दोपहर 1 बजकर 54 मिनट तक है. वहीं गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन की तारीख 09 सितंबर है.
गणेश चतुर्थी पर बन रहे हैं ये खास योग
- रवि योग- सुबह 6 बजकर 23 मिनट से 01 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट तक
- विजय मुहूर्त- रात 12 बजकर 44 मिनट से रात 3 बजकर 34 मिनट तक है.
- निशिता मुहूर्त- 1 सितंबर को सुबह 12 बजकर 16 मिनट से 1 बजकर 02 मिनट तक है
गणेश चतुर्थी 2022 गणपति स्थापना मंत्र
गणेश चतुर्थी के दिन गणपति देवता की स्थापना करते समय इस मंत्र का उच्चारण किया जाता है.
अस्य प्राणा प्रतिष्ठन्तु अस्य प्राणा: क्षरन्तु च. श्री गणपति त्वं सुप्रतिष्ठ वरदे भवेताम. गणेशपूजने कर्म यत् न्यूनमधिकम कृतम. तेन सर्वेण सर्वात्मा प्रसन्न अस्तु गणपति सदा मम.
गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा को अर्पित करें ये चीज
दूवा- गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश को दूर्वा जरूर अर्पित करें. दरअसल भगवान गणेश को दूर्वा घास बेहद प्रिय है. ऐसे में इस दिन दूर्गा को गंगाजल से शुद्ध करके उसकी माला बनाकर भागवान को अर्पित कर सकते हैं.