जैसे ही ये तस्वीरें बबीता जी ने शेयर की तो सोशल मीडिया पर छाने में इसे देर नहीं लगी. दरअसल, मुनमुन दत्ता देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी से मिलने पहुंची थीं जो अभी-अभी माता पिता बने हैं.

मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में नए-नए मम्मी-पापा बने देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के घर वापस आने के बाद वह उनके घर उनकी बेटी से मिलने पहुंचीं. सोशल मीडिया पर उन्होंने कई तस्वीरों को शेयर कर इमोशनल नोट शेयर किया है.तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. टीवी के कई सेलेब्स उनके अच्छे दोस्त हैं. उन्हें में से एक हैं, जो अभी हाल ही में नए-नए मम्मी-पापा बने हैं. देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी .बेबी गर्ल के घर आने के बाद ‘बबीता जी’ देबीना और गुरमीत की नन्ही परी से मिलने के लिए उनके घर पहुंचीं, जहां गोद में उठाकर उन्हें उसे खूब लाड किया.
मुनमुन दत्ता नन्हीं परी से मिलकर काफी खुश नजर आईं. उन्होंने जैसे ही नवजात बच्चे को अपनी गोद में लिया, वो इमोशनल हो गईं और उस पर खूब प्यार बरसाया.मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर गुरमीत-देबीना और उनकी मासूम बच्ची के साथ कई सारी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उनकी इस खुशी पर फैंस प्यार बरसा रहे हैं.मुनमुन दत्ता ने देबीना-गुरमीत, उनकी बेटी और पेट डॉग पाब्लो के साथ इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘और फाइनली मैं कल रात इस लिटिल एंजेल से मिली. मेरे बेस्ट फ्रेंड्स अब पैरेंट्स बन गए हैं और मैं बहुत इमोशनल हूं. मेरे मोस्ट फेवरेट कपल. मेरा दिल भर गया. देबीना और गुरमीत की कितनी खूबसूरत जर्नी. मैं जब भी इस बच्ची से मिलूंगी, हर बार इस पर ढ़ेर सारा प्यार बरसाऊंगी.’देबीना और गुरमीत 3 अप्रैल को मम्मी-पापा बने हैं. हाल ही में देबीना को अस्पताल से छुट्टी मिली, जिसके बाद अस्पताल से बाहर निकलते हुए पैपराजी ने उन्हें स्पॉट भी किया.’रामायण’ में राम और सीता का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले देबीना और गुरमीत ने 15 फरवरी 2011 को शादी की थी. शादी के 11 साल बाद उनके घर में किलकारियां गूंजी हैं.
देबीना प्रेग्नेंसी के दौरान भी इंस्टाग्राम पर एक्टिव थीं और बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करती थीं. हालांकि अब फैंस को उनके बच्चे की एक झलक देखने की बेकरारी है.