रिपोर्ट है कि फेसबुक 12 हजार कर्मचारियों को जॉब से निकालने वाला है. Meta CEO मार्क जुकरबर्ग ने Facebook में Hiring भी रोक रखी है.

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक में हजारों लोगों की नौकरी जाने वाली है. बताया जा रहा है कि ये Meta में अपनी जॉब गंवाने वालों की संख्या कम से कम 12 हजार तक हो सकती है. ये Facebook के कुल कर्मचारियों का 15 फीसदी हिस्सा है. इस छंटनी को शांत छंटनी का नाम दिया जा रहा है. क्या होता है क्वायट लेऑफ? किस तरह के लोगों की Job जाने वाली है और क्यों? सीईओ मार्क जुकरबर्ग का इस बारे में क्या कहना है? फेसबुक के ही एक कर्मचारी ने इस बारे में एक मीडिया कंपनी को बताया है.इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव्स शांत छंटनी की तैयारी में जुटे हैं. इस छंटनी के तहत ऐसे कर्मचारियों को हटाया जाएगा जो परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. अगले कुछ हफ्तों में Facebook Job Cut लागू कर दिया जाएगा.
शांत छंटनी क्या होता है?
एक फेसबुक कर्मचारी ने इनसाइर को बताया कि क्वायट लेऑफ में लोगों को इस तरह हटाया जाएगा, जिससे दुनिया को लगे कि ये कर्मचारी खुद कंपनी छोड़ रहे हैं. दूसरी जॉब या काम या किसी और कारण से. लेकिन सच्चाई ये होगी कि उन्हें जबरदस्ती कंपनी से निकाला जा रहा है.
रिपोर्ट बताते हैं कि बीते कुछ महीने से फेसबुक में एंप्लॉई खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. खासकर जब से कंपनी ने हायरिंग रोकने की घोषणा की. हालांकि इन सबके बावजूद हजारों कर्मचारियों पर छंटनी की गाज गिरने वाली है.
जुकरबर्ग ने Hiring रोककर दी थी चेतावनी
पहली बार मई में मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक में हायरिंग रोकने का ऐलान किया था. लेकिन तब कंपनी के कुछ हिस्सों के लिए ही ऐसा किया गया था. अब जुकरबर्ग ने ज्यादातर विभागों में भर्ती रोक दी है. रिपोर्ट के अनुसार, जुकरबर्ग ने एक इंटरनल कॉल में अपने कर्मचारियों से कहा कि पूरे बोर्ड में भर्ती रोकी जा रही हैं. इस दौरान उन्होंने और भी लोगों को नौकरी से निकाले जाने के अपने प्लान के बारे में बताया और चेतावनी दी.