ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के भाई अर्सलान तारीक ने 2018 में प्रधानमंत्री के खिलाफ झूठी आतंकी साजिश रची थी.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा के भाई अर्सलान तारीक ख्वाजा 4 साल की सजा काटकर जेल से रिहा हो गया है. साल 2018 में उसे तब कैद की सजा सुनाई गई थी, जब उसने अपने एक दोस्त की नोटबुक में झूठे आतंकी खतरे की योजना बनाई थी.
तब ऑस्ट्रेलियाई पुलिस अपनी छानबीन में अर्सलान तक पहुंची तो उसने बताया उसने अपने साथी कमेरर निजामद्दीन की नोटबुक में झूठी एंट्रीज को नोट किया था. यह उसने सिर्फ इस बात की ईष्या के कारण किया था क्योंकि उन दोनों की एक महिला मित्र शकीला शाहिद से निजामद्दीन की नजदीकियां थीं.इन झूठी एंट्रीज में उसने ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और तत्कालीन गवर्नर जनरल को भी जान से मारने की झूठी योजना नोट की थी. अर्सलान ने इस नोटबुक में उन पुलिस थानों की भी सूची बनाई थी, जिन पर वह हमला करना चाहता था. उसने ऐनजैक डे सेरेमनी, बॉक्सिंड डे टेस्ट मैच और सेंट मेरी कैथेड्रल लैंडमार्क पर भी अपने हमले की योजनाओं के बारे में लिखा था.
जब पुलिस के हत्थे यह डायरी लगी, तो उसने साथी निजामद्दीन को पुलिस ने 4 सप्ताह हिरासत में रखा था. लेकिन इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच में अर्सलान को दोषी पाया तो उसने निजामद्दीन से ये सभी आरोप हटा दिए और अर्सलान के खिलाफ मुकदमा चलाया.
इसके बाद अर्सलान को इन झूठी साजिशों के लिए पुलिस और अदालत का समय खराब करने का दोषी पाया गया और उन्हें नॉन पैरोल पर ढाई साल की सजा सुनाई गई.