एशिया कप फाइनल फाइनल में पाकिस्तान को श्रीलंका ने 23 रन से हरा कर छठी बार खिताब जीतने में सफलता हासिल की.

एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया। श्रीलंका ने 6वीं बार ये खिताब अपने नाम किया। श्रीलंका की ये ऐतिहासिक जीत रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और बाद में गेंदबाजी भी जबरदस्त रही। सुपर-4 मुकाबले में भी श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया था। अब फाइनल में भी पाकिस्तान को रौंद दिया। खैर इस मुकाबले में पाकिस्तान की फील्डिंग बहुत ही बेकार रही। शादाब खान ने इस मैच में एक आसान कैच छोड़ा। ये कैच पाकिस्तानी टीम को बहुत ही महंगा पड़ गया। खैर शादाब खान ने ट्विटर के जरिए अपनी बात भी रखी है। उन्होंने पाकिस्तान की हार के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है।
शादाब खान ने किया ट्वीट
फाइनल में हार के बाद शादाब खान ने ट्विटर पर कहा, कैच मैच जिताते हैं। मुझे माफ करें। मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं। मैंने अपनी टीम को निराश किया। नसीम, हारिस रउफ, मोहम्मद नवाज और पूरा बॉलिंग अटैक शानदार रहा था। मोहम्मद रिजवान ने भी अपना दम दिखाया। पूरी टीम ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की। मैं श्रीलंका को बधाई देता हूं।
शादाब ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। बल्ले से भी ज्यादा कमाल वो नहीं दिखा पाए और आठ ही रन बना पाए। शादाब ने इस मुकाबले में भानुका राजपक्षे का कैच छोड़ा था। राजपक्षे ने ही श्रीलंका के लिए इसके बाद तगड़ी पारी खेली थी।
पाकिस्तान की हुई हार
इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 170 रन बनाए। श्रीलंका के शुरूआती बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। राजपक्षे ने 45 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए। हसारंगा ने भी अंत में उपयोगी पारी खेली। खैर जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 147 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान के लिए रिजवान ने अर्धशतक लगाया लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।