श्रीलंका के दौरे पर भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज खेल रही है. दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

श्रीलंका के दौरे पर भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज खेल रही है. दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का यह फैसला सही साबित हुआ जब पहले ही ओवर में श्रीलंकाई ओपनर हसीनी परेरा को भारतीय बॉलर रेणुका सिंह ने अपनी बेहद ही कमाल गेंद पर बैटर परेरा को बोल्ड कर दिया.
श्रीलंकाई बैटर परेरा ने जैसे ही गेंद खेलने के लिए अपने पांव आगे बढ़ाए वैसे ही किसी करिश्में के तहत गेंद पिच पर टप्पा खाकर तेज गति से स्टंप में जाकर घुस गई. बैटर परेरा कोई समझ ही नहीं आया कि गेंद ने कैसे उनके पैड और बल्ले के बीच में से गैप बनाकर स्टंप ले उड़ी.
रेणुका सिंह की ऐसी गेंदबाजी को देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि भारतीय महिला क्रिकेट का भविष्य आने वाले समय में काफी बड़ा होना वाला है. रेणुका सिंह के रूप में भारतीय महिला टीम को झूलन गोस्वामी जैसे दिग्गज बॉलर का उत्तारधिकारी मिल चुका है.वैसे बात करें इस दौरे की तो श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से जीता था. वहीं 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय महिला टीम पहला वनडे मैच जीत चुकी है.