वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आने वाली है. निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक नितेश तिवारी साथ आकर ‘छिछोरे’ जैसी फिल्म बना चुके हैं.

एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की जोड़ी पर्दे पर नजर आने वाली है। जी हां पहली बार वरुण धवन और जान्हवी कपूर फिल्म ‘बवाल’ में दिखाई देगें। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और नेशनल अवॉर्ड विनिंग निर्देशक नितेश तिवारी लेकर आ रहे हैं।
मेकर्स ने बताया कि ‘बवाल’ अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी। वरुण धवन ने इस फिल्म के बारे में ऑफिशियल ऐलान करते हुए खुशी जताई कि वह साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटिड हैं। बता दें ये पहला मौका होगा जब पर्दे पर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी देखने को मिली है।
इससे पहले कभी दोनों ने साथ में काम नहीं किया है। फिलहाल वरुण धवन अपनी भेड़िया फिल्म को लेकर बिजी चल रहे हैं तो वहीं जान्हवी कपूर ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। वहीं वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी दो फिल्में आनेवाले वक्त में रिलीज होने वाली है। ‘जुग जुग जियो’ और ‘भेड़िया’ में वो एक्टिंग करते दिखाई देंगे। ‘भेड़िया’ में वरुण के साथ कृति सेनॉन स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगी। वहीं, ‘जुग जुग जियो’ में उनके साथ नीतू कपूर, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर नजर आएंगे।