प्रमुख मल्टीप्लेक्स खिलाड़ियों द्वारा रविवार को विलय की घोषणा के बाद सोमवार के इंट्राडे ट्रेड में आईनॉक्स लीजर और पीवीआर लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को 17% तक की तेजी आई।

देश की दो सबसे बड़ी मल्टिप्लेक्स चेन पीवीआर और आईनॉक्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दोनों का मर्जर हो गया है. दोनों कंपनियों के बोर्ड ने इस प्रस्ताव की मंजूरी दे दी है और इसी के साथ देश में सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन भी बन गई है. सूत्रों की मानें तो इस मर्जर के बाद कंपनी के पास कुल 1,500 स्क्रीन हो जाएंगी. इतनी ज्यादा स्क्रीन्स भारत में किसी कंपनी के पास नहीं है.
इस मर्जर के बाद पीवीआर का शेयर आज 52 सप्ताह का नया रिकॉर्ड बनाया. आज यह शेयर 2003 रुपए के स्तर तक पहुंचा जो 52 सप्ताह का नया रिकॉर्ड है. सुबह के 10 बजे यह शेयर करीब 7 फीसदी की तेजी के साथ 1950 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. आईनॉक्स लेजर का शेयर भी आज 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर बनाया. कारोबार के दौरान यह 563 रुपए के स्तर तक पहुंचा था जो नई ऊंचाई है. इस समय यह शेयर करीब 16 फीसदी की तेजी के साथ 544 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.
आईनॉक्स के तीन शेयर के बदले पीवीआर का एक शेयर
निवेशकों के लिहाज से बात करें तो मर्जर के तहत आइनॉक्स के शेयर धारकों को पीवीआर का शेयर स्वैप रेशियों के हिसाब से मिलेगा. आईनॉक्स के शेयरों को तीन शेयर के बदले पीवीआर का एक शेयर मिलेगा. इस मर्जर के बाद पीवीआर के प्रमोटर्स के पास 10.62 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि आईनॉक्स के प्रमोटर्स के पास 16.66 फीसदी हिस्सेदारी होगी. आईनॉक्स के प्रमोटर नई एंट्टी में को-प्रमोटर होंगे.
पीवीआर 871 स्क्रीन्स का संचालन करता है
वर्तमान में पीवीआर पूरे देश में 871 स्क्रीन का संचालन करता है और इसके पास 73 शहरों में 181 प्रॉपर्टी है. आईनॉक्स पूरे देश में 675 स्क्रीन का संचालन करता है और देश के 72 शहरों में इसके 160 प्रॉपर्टी हैं.
अजय बिजली होंगे ज्वाइंट एंटिटी के मैनजिंग डायरेक्टर
ज्वाइंट एंटिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय बिजली होंगे, जबकि संजीव कुमार एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होंगे. आईनॉक्स ग्रुप के वर्तमान चेयरमैन पवन कुमार जैन नई एंटिटी के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे. सिद्धार्थ जैन कंबाइंड एंटिटी के नए नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होंगे.
ब्रोकरेज की सलाह
ब्रोकरेज की बात करें तो पीवीआर और आईनॉक्स के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. उसका कहना है कि इस मर्जर में अभी 6 महीने तक का वक्त लगेगा जिसके बाद पूरी तरह सिनर्जी आ जाएगी.