हरियाणा की सिंगर और डांसिंग क्वीन सपना चौधरी की पहचान अब पूरे देश में बन गई है। अपनी मेहनत के दम पर सपना चौधरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खास पहचान बना चुकी हैं। सपना अपने चाहने वालों के लिये आज भी वैसी हैं, जैसे पहले थीं। सोशल मीडिया पर सपना का देसी अंदाज हरदम देखने को मिल जाता है।

हरियाणवी दुनिया की शान सपना चौधरी को अपने नाम के लिए किसी के सपोर्ट की जरूरत नहीं है। उन्होनें अपने काम से ही अपना पर्चम लहराया है। इतना ही नहीं सपना अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अपने सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस आए दिन फोटोज और वीडियो शेयर करके अपनी फैन फॉलोइंग भी बरकरार रखती हैं। सपना अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकाल कर पोस्ट डालती रहती हैं, जिनको देख फैंस बेहद खुश हो जाते हैं।
हाल ही में सपना ने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने एक ब्लैक कलर की साड़ी पहनी है। इस साड़ी में गोल्डन कलर का वर्क किया हुआ है। यही नहीं अदाकारा ने लुक को काफी सादगी भरा रखते हुए कोई ज्वेलरी कैरी नहीं की है। सपना ने इस लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए इस पर एक बैल्ट भी वीयर की है, जो उनके अवतार को और भी बेहतर बना रही है। बता दें कि एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ हाथ में ब्रेसलेट और कानों में ब्लैक-गोल्डन इयरिंग डाले हुए हैं। जैसा कि आप देख सकते हैं कि सपना ने इन तस्वीरों में मिनिमल मेकअप रखा है, जिसमें वो काफी आकर्षक दिख रही हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इस पोस्ट को सपना ने एक कैप्शन देते हुए लिखा है कि “एक साड़ी में ही एक लड़की को कलाकार में बदलने की शक्ति होती है”। यही नहीं सपना के इस पोस्ट पर 41 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और ये अब भी जारी हैं। फैंस कमेंट कर भी अपना प्यार उनकी इन तस्वीरों पर लुटा रहे हैं। वो कमेंट में उनकी तारीफ में ‘चांद का टुकड़ा’ और ‘गॉर्जियस’ लिखकर भेज रहे हैं। इसके अलावा ‘लवली पिक्स’ और ‘सुपर्ब’ भी लिखकर भेज रहे हैं। आखिर में बता दें कि सपना बेबाकी से मुंहतोड़ जवाब देना भी बखूबी जानती हैं।