कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जब भी एक साथ दिखते हैं तो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. उनकी खूबसूरत बॉन्डिंग अक्सर सुर्खियां बटोरती हैं. हाल ही में एयरपोर्ट पर यह कपल स्पॉट हुआ.

बॉलीवुड में सबसे पसंदीदा जोड़ी में से एक है विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की जोड़ी। इस कपल ने अपने रिश्ते के बारे में किसी को कानों कान खबर नहीं लगने दी और अचानक शादी कर सभी को हैरान कर दिया था। वहीं कपल अब शादी के बाद जब भी साथ में स्पॉट होता है तो इनकी केमिस्ट्री देखने लायक होती है। दोनों की नई-नई फोटोज फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होती है। रविवार को एक बार फिर इस कपल को साथ में स्पॉट किया गया है।
एयरपोर्ट पर विक्की ने जिस शिद्दत से अपनी लेडी लव कटरीना कैफ का हाथ पकड़ा हुआ है, उसे देखकर साफ जाहिर है कि विक्की अपनी लविंग वाइफ के लिए कितने ज्यादा प्रोटेक्टिव हैं। खबर है कि ये कपल सिंगापुर के लिए रवाना हुआ है। फैंस कपल के वायरल वीडियो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- नजर ना लगे. एक यूजर ने कपल की केमिस्ट्री की तारीफ करते हुए लिखा- बॉलीवुड के रियल कपल्स में इनकी केमिस्ट्री सबसे बेस्ट है। दोनों को साथ काम करते देखने का इंतजार नहीं कर सकती हूं। एक और यूजर ने लिखा- “विकट” एक दूसरे संग हमेशा खूबसूरत लगते हैं। वहीं, कई फैंस कपल को क्यूट बता रहे हैं।
हाल हील में विक्की और कटरीना फरहान अख्तर के घर पर पार्टी में नजर आए थे। बता दें कि शादी के बाद से ही विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपनी रोमांटिक कैमिस्ट्री को लेकर छाए हुए हैं। अक्सर ही दोनों एक दूसरे के साथ अपनी एक से बढ़कर एक प्यारी तस्वीर शेयर करते रहते हैं तो वहीं आए दिन घर से बाहर घूमते भी स्पॉट किए जाते हैं। कटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर को राजस्थान में परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में ग्रैंड वेडिंग की थी।