
पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने आज राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. मान मोहाली में शुक्रवार को आप विधायकों की बैठक में पार्टी के विधायक दल के नेता चुने गए हैं. भगवंत मान 16 मार्च को नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए कहा कि उनके पास अच्छी कैबिनेट होगी.
पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान बोले, ‘मैंने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा है और पंजाब में सरकार बनाने का दावा पेश किया है. राज्यपाल ने हमसे शपथ समारोह का स्थान और समय पूछा तो मैंने बताया शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में 16 मार्च को 12:30 बजे शपथ समारोह होगा.’ उन्होंने कहा कि शपथ समारोह में पूरे पंजाब से लोग आएंगे, लोग इस दौरान शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि भी देंगे.
आप ने किया सबका सूपड़ा साफ
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें अपने खाते में डाली हैं। जबकि सत्ताधारी पार्टी काग्रेस को सिर्फ 18 सीटें ही मिली हैं। आप की आंधी इस कदर चली की इसमें राज्य के कई दिग्गज अपनी सीट नहीं बचा पाए। वहीं पंजाब में कई बार सरकार चलाने वाली आकाली दल को तीन, बसपा को 1 और बीजेपी को 2 सीटें आई हैं।