2022 के इस पंजाब विधानसभा चुनाव में बड़े-बड़े राजनीतिक दिग्गजों के किले आम आदमी पार्टी की लहर में ढह गए. इसमें चरणजीत सिंह चन्नी, प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल, नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह सहित कई दिग्गज शामिल हैं.

देश के पांच राज्यों के 10 मार्च को आए चुनावी नतीजों में सबसे बड़ी जीत पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली. यहां आम आदमी पार्टी ने 117 में 92 सीटें हासिल करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. वहीं अब पूर्ण बहुमत मिलने के बाद सरकार बनाने का तैयारियों में जुट गई है. जिसको लेकर आज आम आदमी पार्टी के भगवंत मान पंजाब में जीत कर आए सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद 12 मार्च को वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
आम आदमी पार्टी को मिला प्रचंड बहुमत
दरअसल पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अन्य दलों की उम्मीदों पर झाड़ू चला दी है. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और अकाली दल-बसपा गठबंधन को पछाड़ते हुए 117 में से 92 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत का परचम लहरा दिया. वहीं आम आदमी पार्टी पहली बार दिल्ली के बाद किसी दूसरे राज्य में सरकार बनाने जी रही है. जिसकी तैयारियों के लेकर पंजाब आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान आज शाम 4:00 बजे मोहाली क्लब में सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे. वहीं कल भगवंत मान सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.