शिल्पा शेट्टी कपिल के ‘ट्वीट कॉन्ट्रोवर्सी’ पर मस्ती लेती नजर आती हैं.

द कपिल शर्मा शो में इस बार शिल्पा शेट्टी आने वाली हैं. शो में शिल्पा के साथ बादशाह और मनोज मुंतशिर भी नजर आने वाले हैं. कपिल ने इस दौरान तीनों गेस्ट के साथ मिल कर खूब मस्ती की. कपिल के शो से एक प्रोमो सामने आया है जिसमें शिल्पा शेट्टी कपिल की खूब खिल्ली उड़ाती नजर आ रही हैं. वीडियो में शिल्पा शेट्टी कपिल के ‘ट्वीट कॉन्ट्रोवर्सी’ पर मस्ती लेती नजर आती हैं. दरअसल, बात वहां से शुरू होती है जब कपिल शिल्पा शेट्टी के सामने अपनी तारीफ करते हैं.
जब शिल्पा शेट्टी ने शुरू की कपिल की टांग खिंचाई
कपिल कहते हैं कि इंडियाज गॉट टैलेंट का ये सीजन काफी जबरदस्त चल रहा है.लेकिन इन्हें रिलाइज हुआ कि इंडिया का सबसे बड़ा टैलेंट तो यहां है. इस पर शिल्पा कहती हैं- ‘हां टैलेंटेड तो ये प्राणी है ही. कॉमेडी इतना अच्छा करते हैं, इससे बढ़िया टैलेंट है इनमें लेकिन! जानते नहीं हैं आप उस टैलेंट के बारे में? माइंड ब्लोइंग ट्वीट करते हैं ये.’
कपिल ने शिल्पा शेट्टी को दिया ये जवाब
ये सुनते ही कपिल एक दम चुप हो जाते हैं और शिल्पा शेट्टी को एक टक देखने लगते हैं. शिल्पा यहीं नहीं रुकतीं, वह आगे कहती हैं-‘आज कल आप ट्विटर पर कम दिखते हैं, देखा नहीं मैंने? वाइन के सारे शॉप्स तो सारे खुले हैं.’ ये सुनते ही कपिल उन्हें देखते ही रह जाते हैं और कुछ नहीं कह पाते. कपिल का चेहरा देख कर शिल्पा शेट्टी जोर जोर से हंस पड़ती हैं. इसके बाद कपिल शिल्पा से कहते हैं- क्या आप सोचकर आई हैं कि मुझपर आज आपने चढ़ाई करनी है.
बादशाह का भी आया नंबर, कपिल, शिल्पा और मुंतशिर ने मिलकर खूब खींची टांग
इसके बाद प्रोमो में अगली बात होती है बादशाह की. कपिल बादशाह के लिए कहते हैं- बादशाह मेरा भाई, इतना टैलेंटेड है ये ना वर्कोहॉलिक है. ये फ्री नहीं बैठते कभी, इस पर मनोज मुंतशिर कहते हैं- ये फ्री नहीं बैठते और फ्री में भी नहीं बैठते. मतलब वो जो कुर्सी है ना उसपर सोनी ने इनको बैठाने के लिए बहुत खर्चा किया है, आपको पता होगी अंदर की बात. तभी कपिल बोल पड़ते हैं- मैंने सुना है कि आपकी पेमेंट भी खा गए ये. शिल्पा इसके बाद कहती हैं- बादशाह ने तो अपनी आधी प्रॉपर्टी लुटा दी है IGT पर. किसी को बहन बना दिया तो किसी को पैसे दे दिए. तभी कपिल कहते हैं- पता चले कि शो के एंड तक बादशाह फकीर हो गया.