वेस्टइंडीज को हराने के बाद अब टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ में होगा

ऋतुराज गायकवाड़ को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में मौका मिला था और वो नाकाम रहे थे.तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ में होना है. हालांकि मैच शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा से एक गुहार हो रही है. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कप्तान से गुहार लगाते हुए कहा कि वो ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ को तीनों मैच में मौका दें. आकाश चोपड़ा ने साथ ही ये भी कहा कि रोहित शर्मा को ओपनिंग पर नहीं उतरना चाहिए. साथ ही उन्होंने संजू सैमसन को फिलहाल मौका नहीं देने की बात भी कही. अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि इशान किशन को भी मौके मिलने चाहिए.
आकाश चोपड़ा बोले, ‘मुझे लगता है ऋतुराज गायकवाड़ और इशान किशन को ओपनिंग में मौके मिलने चाहिए. अब लोग पूछेंगे कि संजू सैमसन क्यों नहीं. मेरा मानना है कि अगर इशान किशन को आपने मौके देने शुरू किए हैं तो उन्हें जारी रखना चाहिए. क्या पता उनका अंत सुखद रहे. कम से कम उन्हें कुछ मौके और मिलने चाहिए. अगर आप उन्हें महज तीन मैचों के बाद ही बदल देंगे तो उन्हें दिक्कतों का सामना ककरना पड़ेगा. ‘
ऋतुराज से कराई जाए ओपनिंग- आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने ऋतुराज गायकवाड़ से ओपनिंग कराने की बात कही. आकाश बोले, ‘मैं ऋतुराज गायकवाड़ से ओपनिंग कराना चाहूंगा क्योंकि रोहित शर्मा नंबर 3 पर खेल सकते हैं. ऋतुराज को भी तीन मौके मिलने चाहिए. साथ ही ऋतुराज और इशान के रहने से दाएं और बाएं हाथ का ओपनिंग कॉम्बिनेशन बना रहेगा. ऋतुराज भी मौके पाने के हकदार हैं.’ बता दें ऋतुराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में मौका मिला था जिसमें वो चार रन बनाकर आउट हो गए थे.
‘सैमसन की बजाए दीपक हुड्डा को मौका मिले’
आकाश चोपड़ा ने प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा को संजू सैमसन पर वरीयता देने की बात कही. आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘रोहिक शर्मा नंबर 3, श्रेयस अय्यर नंबर 4 और दीपक हुड्डा नंबर 5 पर. आप संजू सैमसन को नंबर 5 पर क्यों खिलाएंगे जबकि वो टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. अगर आप उन्हें टॉप ऑर्डर में मौके नहीं दे सकते तो मौके बर्बाद करने का मतलब नहीं है. इससे अच्छा उस खिलाड़ी को मौका दिया जाए तो उस पोजिशन पर खेलता है. मैं वेंकटेश अय्यर को नंबर 6 पर चाहूंगा.’ बता दें पहले टी20 में जडेजा की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है. अब देखना ये है कि टीम इंडिया उन्हें कहां इस्तेमाल करती है. गेंदबाजी में भी जसप्रीत बुमराह मैदान पर उतर सकते हैं.