मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले और अभी का परिवर्तन छुपा नहीं है. मेडिकल कॉलेज की सौगात समाजवादी पार्टी भी दे सकती थी लेकिन उसके पास विकास का विजन नहीं था. सपा अपने अलग ही एजेंडे में चलती है. उनका एजेंडा है अलग उसमें विकास की नहीं, सुख समृद्धि नहीं, लोक कल्याण का नहीं गरीब का नहीं नौजवानों के रोजगार का नहीं बेटियों की सुरक्षा के लिए सपा के एजेंडे में कोई स्थान नहीं है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अमेठी की तिलोही विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं इस धरती को नमन करता हूं. वोटबैंक बनने की तमन्ना मुस्लिम समाज के विकास में बाधक रहा. 2017 के बाद जो परिवर्तन हुआ है वो आपमें से किसी से भी छिपा नहीं है. आपने 2017 में जिसे चुना उनके प्रयासों से अब तिलोही में एक मेडिकल कॉलेज खुल गया है. समाजवादी पार्टी के एजेंडे में कभी महिलाओं की सुरक्षा नहीं रहती. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 जब हमारी सरकार बनी थी तो पहला फैसला किसानों की कर्ज माफी के लिए हुआ था.
डबल डोज राशन
सीएम योगी ने मंगलवार को अयोध्या में भी विपक्ष पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी के दौरान फ्री में टेस्ट, उपचार और वैक्सीन मुहैया करवाई गई. वैक्सीन का प्रभाव ही है कि जिन्होंने इसे ले लिया, उसके बाद कोरोना उनके पास नहीं आया. इसी के साथ आपको डबल डोज राशन भी मिल रहा है. सपा, बसपा औऱ कांग्रेस की सरकार में तो ऐसा नहीं था. जो लोग आपके सुख-दुख में सहभागी नहीं हो सकते उनको ढोने की नहीं विसर्जन करने की आवश्यकता है.
राष्ट्र सुरक्षा के साथ खिलवाड़
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी दल समाज और राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि आज राजनीति का आधार जाति और मजहब की जगह नौजवानों को रोजगार, किसानों की खुशहाली बनती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर पहला निर्णय किसानों की कर्ज माफी का हुआ था. हमने अवैध बूचडखाने बंद किए थे. हमने प्रण किया था कि हम गौमाता को नहीं कटने नहीं देंगे.