
सीएम योगी आज हरदोई पहुंचे हैं। उन्होंने शाहबाद विधानसभा में एक रैली को संबोधित किया है। रैली में योगी ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सपा का समर्थन मतलब आतंकवाद और माफिया को समर्थन देने जैसा है।
सीएम योगी ने कहा कि पहले बिजली की भी जाती और मजहब होती थी। ईद और मोहर्रम होता था तो बिजली आएगी और होली-दिवाली पर नहीं आएगी। आज ऐसा भेदभाव नहीं है। आज चाहे होली-दिवाली हो या ईद-मोहर्रम या क्रिसमस या शिवरात्री सबको बिजली देना का कार्य डबल इंजन की सरकार ने किया है।
योगी ने आगे कहा कि जो लोग कहते थे कि मोदी वैक्सीन और बीजेपी वैक्सीन है उन्हें वोट की चोट से करारा तमाचा दीजिए। पहले हर तीसरे दिन दंगा होता था पर अब ऐसा कुछ नहीं है।