शिवम् दुबे पहले भी कई टीमों में खिलाड़ी रह चुके है वह एक अच्छे खिलाडी है वहीं इसके बाद आईपीएल 2022 ऑक्शन में भी उनपर काफी पैसा खर्च किया गया. जैसे ही शिवम दुबे पिता बने वैसे ही वह आईपीएल में डैडी आर्मी कही जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो गए.

भारतीय टीम से बाहर चल रहे शिवम दुबे के लिए रविवार का दिन दोहरी खुशी लेकर आया. स्टार ऑलराउंर रविवार को पिता बना जब उनकी पत्नी आरजू ने बेटे को जन्म दिया. वहीं इसके बाद आईपीएल 2022 ऑक्शन में भी उनपर काफी पैसा खर्च किया गया. शिवम दुबे आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते दिखाई देंगे जिन्होंने उनपर चार करोड़ रुपए खर्च किए. जैसे ही शिवम दुबे पिता बने वैसे ही वह आईपीएल में डैडी आर्मी कही जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो गए.
शिवम दुबे का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. उनपर बोली लगाने की शुरुआत नई नवेली लखनऊ सुपर जायंट्स ने की. इसके बाद पंजाब किंग्स भी रेस में शामिल हो गई. पंजाब जैसे ही 2.2 करोड़ के साथ लौटा वैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स रेस में शामिल हो गई और यहां से दोनों के बीच इस ऑलराउंडर को खरीदने की जंग शुरू हो गई. आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने चार करोड़ की बोली लगाकर शिवम दुबे को अपने साथ शामिल किया.
019 में शुरू हुआ शिवम दुबे का आईपीएल करियर
भारतीय खिलाड़ियों के बीच आलराउंडर शिवम दुबे को छक्के जड़ने उनकी क्षमता के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार करोड़ रुपये में जोड़ा. आईपीएल में शिवम दुबे के करियर की शुरुआत शुरुआत साल 2019 में हुई थी. उस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने इस विस्फोटक ऑल राउंडर को 4.40 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. इसी दौरान उन्हें टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया था. शिवम दुबे ने अबतक अपने आईपीएल करियर में 24 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 120 के स्ट्राइक रेट के साथ 399 रन बनाए है शिवम के खाते में इस दौरान 4 विकेट भी आए है. उन्होंने अबतक भारत के लिए 13 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 216 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट भी झटके हैं.
पिता बने शिवम दुबे
इससे पहले शिवम दुबे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हेंडल पर फैंस को अपने पिता बनने की खुश खबरी दी थी. उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया था. इस तस्वीर में शिवम की पत्नी अंजुम की गोद में बेटा दिखाई दे रहा था. तस्वीर शेयर करते हुए टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने लिखा, ‘हमारे जीवन में खुशियों की बहार आई है, एक बेटे के साथ ऊपरवाले ने हमें आशीर्वाद दिया है.’