भारती ने पूछा कि मैं तो मोटी, पंजाबी लड़की हूं, तुम कैसे मुझे अपना दिल दे बैठे. … इसपर हर्ष ने जवाब दिया ‘दिल’. दोनों की शादी हुई और अब दोनों ही जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. एक मिनट 45 सेकंड के इस वीडियो में भारती और हर्ष की लव स्टोरी बेहद खूबसूरत नजर आई.

टीवी की कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह सबकी चहेती हैं. भारती और हर्ष लिंबाचिया की जोड़ी टीवी सबसे चर्चि जोड़ियों में से एक है. दोनों असल जिंदगी में चाहें जितनी ही मुश्किलों से जूझ रहे हों, लेकिन फैंस को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इस कपल की तरह इन लव स्टोरी भी काफी प्यारी है. हाल ही में कलर्स के रिएलिटी शो हुनरबाज़ में भारती और हर्ष की लव स्टोरी की एक झलक दिखाई जाएगी जिसे देखकर दोनों ही भावुक हो जाएंगे. कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें कुछ कंटेस्टेंट्स भारती और हर्ष की लव स्टोरी डांस के जरिए दिखाते नज़र आते हैं.
कंटेस्टेंस्टस कपल की लव स्टोरी को दिखाते हुए बताते हैं कि किस तरह भारती जब एक कॉमेडी रिएलिटी शो में भाग लेने जाती हैं तो लोग उन्हें मोटी कह कहकर ताने मारते हैं, फिर एक दिन उनकी मुलाकात राइटर हर्ष से होती है और दोनों के बीच दोस्ती हो जाती है जो बाद में प्यार में बदल जाती है. एक दिन हर्ष भारती प्रपोज़ कर देते हैं और भारती हैरान हो जाती हैं कि उन्होंने इस मोटी पंजाबी लड़की में क्या देखा तो हर्ष जवाब देते हैं ‘दिल’. इसके बाद दोनों शादी कर लेते हैं. 1 मिनट 45 सेकेंड का ये वीडियो उतना ही स्वीट है जितनी भारती और हर्ष की लव स्टोरी आपको बता दें कि भारती और हर्ष जल्द ही पहली बार पैरेंट्स बनने वाले हैं. कुछ दिन पहले ही भारती ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है. प्रेग्नेंसी के दिनों में भी भारती घर पर आराम नहीं कर रही हैं, उल्टा वो ‘हुनरबाज़’ में एंकरिंग करती नज़र आ रही हैं.