उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश में आज यानी गुरुवार, 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण की वोटिंग में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में मतदान शुरू हो चुका है. यूपी में चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. देश के किसी भी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में वोट डालने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है अन्यथा आप 18 साल के होने के बावजूद वोट नहीं डाल सकते हैं. यहां हम आपको वोटर लिस्ट में अपना ढूंढने और वोटर स्लिप डाउनलोड करने का बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं.
स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड कर सकते हैं वोटर स्लिप
सबसे पहले उत्तर प्रदेश सीईओ की वेबसाइट http://ceouttarpradesh.nic.in/ पर जाएं.
वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजने के लिए Search Your Name पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद एक नया वेब पेज खुलेगा.
नए वेब पेज पर आने के बाद आप दो तरीकों से अपनी वोटर स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
पहला तरीका- आपको अपना नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, जन्म तिथि और लिंग का विवरण देना होगा. इसके बाद आपको अपनी विधानसभा, जिला और राज्य का नाम डालना होगा.
दूसरा तरीका- इसमें आपको सिर्फ अपना EPIC नंबर और राज्य का नाम डालना होगा.
बताते चलें कि इन दोनों की तरीकों को अपनाते हुए आपको कैप्चा कोड डालना होगा. इतना सब कुछ होने के बाद आपको अपनी डिटेल्स मिल जाएंगी, जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
SMS के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं वोटर स्लिप
अपने मोबाइल फोन के टेक्स्ट मैसेज में जाकर EPIC टाइप करें. अब अपने मतदाता कार्ड का नंबर डालें और इसे 9211728082 या 1950 पर भेज दें.
मैसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर पोलिंग स्टेशन नंबर और नाम आ जाएगा.
अगर वोटर लिस्ट में आपका नाम दर्ज नहीं होगा तो मैसेज के रिप्लाई में ‘no record found’ आ जाएगा.
वोटर लिस्ट भी की जा सकती है डाउनलोड
वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आप भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट eci.nic.in/ पर जा सकते हैं.
भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाने के बाद पीडीएफ मतदाता सूची पर क्लिक करें.
पीडीएफ मतदाता सूची पर क्लिक करने के बाद एक दूसरा पेज खुलेगा, जहां सभी राज्यों की वोटर लिस्ट मौजूद रहती है. अगर आप उत्तर प्रदेश के मतदाता हैं तो उत्तर प्रदेश पर क्लिक करें.
उत्तर प्रदेश पर क्लिक करने के बाद आपको अपना जिला चुनना होगा. इसके बाद आपको चुने गए जिले के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा सीटों के नाम दिखाई देंगे. अब यहां आपको अपनी विधानसभा सीट को चुनना होगा.
अपना विधानसभा क्षेत्र चुनने के बाद आपको पोलिंग स्टेशन का ब्योरा मिल जाएगा. यहां आपको पोलिंग स्टेशन के साथ ड्राफ्ट रोल लिखा हुआ दिखेगा.
ड्राफ्ट रोल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वोटर लिस्ट आ जाएगी, जहां से आप अपना मतदाता कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.