31 जनवरी की रात को बीटीएस आर्मी बहुत घबराहट में था क्योंकि उनके सदस्य जिमिन की अचानक से तबियत खराब हो गई थी. उन्हें पेट मे दर्द भी महसूस हो रहा था. इसी घटना के बाद उनकी एपेंडिसाइटिस सर्जरी कराई गई.

इसमें कोई शक नहीं कि कोरियन बैंड बीटीएस को चाहने वाले पूरे विश्व में हैं. उनकी हर छोटी से छोटी खबर पर उनकी बारीक नजर रहती है. इस बैंड की अपनी लोकप्रियता तो है ही साथ ही साथ इस बैंड से जुड़े सभी सिंगर्स की अपनी अलग-अलग फैन फॉलोइंग भी है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इस बैंड के मुख्य सिंगर जिमिन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसी दौरान उन्होंने एपेंडिसाइटिस सर्जरी भी करवाई थी. इस घटना के बारे में सुनकर उनके फैंस में बेचैनी छा गई. सोशल मीडिया पर जिमिन के लिए लोग बेस्ट विशेज भेजने लगे. उनके सेहत को लेकर एक नई अपडेट आई है. खबर है कि बीटीएस स्टार जिमिन एपेंडिसाइटिस सर्जरी के बाद कोविड 19 से पूरी तरह ठीक हो गए हैं. उनके स्वास्थ्य की ये नई जानकारी उनके फैंस के लिए बेहद खुशी की खबर है. जिमिन अपनी सिंगिंग की वजह से और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने की वजह से अपने फैंस के सबसे चहेते हैं.
एपेंडिसाइटिस सर्जरी के बाद हुआ था कोरोना
जिमिन के कोरोना से पूरी तरह से ठीक होबड़ा संगीतने से बीटीएस आर्मी के बड़ी खुशखबरी मिली है. अब जिमिन आधिकारिक तौर पर फिट और स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है. सिंगर की एपेंडिसाइटिस सर्जरी हुई थी जिसके बाद उनके कोरोना से पीड़ित होने का भी पता लगा था. उसके बाद उनका हॉस्पिटल में ही इलाज चल रहा था. बीटीएस की एजेंसी बड़ा संगीत ने उनकी लेटेस्ट हेल्थ अपडेट दी है.
पेट मे दर्द की शिकायत के बाद कराया गया था हॉस्पिटल में भर्ती
31 जनवरी की रात को बीटीएस आर्मी बहुत सरप्राइज और और घबराहट में था क्योंकि उनके सदस्य जिमिन की अचानक से तबियत खराब हो गई थी. उन्हें लगातार उल्टियां आनी शुरू हो लगी. उन्हें पेट मे दर्द भी महसूस हो रहा था. इसी घटना के बाद उनकी एपेंडिसाइटिस सर्जरी कराई गई. इस सर्जरी के बाद वो कोरोना के शिकार हो गए जिसकी वजह उन्हें और समस्या हुई लेकिन अब वो इन दोनों बीमारियों से लड़ कर बिल्कुल स्वस्थ हो चुके हैं और जल्द ही वो फिर से अपने फैंस के बीच वापसी करेंगे.
आपको बता दें बीटीएस बैंड जिसे बैंगटन बॉयज भी कहा जाता है, साउथ कोरिया का एक पॉप बैंड है. जिसकी लोकप्रियता पूरे विश्व मे है. इस बैंड में कुल 7 सदस्य हैं, सभी सदस्य लगभग हमउम्र ही हैं. इस ग्रुप के हर वीडियो पर करोड़ो व्यूज आते हैं. इनसे जुड़ी खबरों के लिए इनके फैंस बहुत उत्साहित रहते हैं.