आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम दूसरे मैच के बाद से ही कोरोना का झटका झेल रही थी. हालांकि अब सभी खिलाड़ी फिट है

अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने कोरोना के प्रकोप के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया है. टीम अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है और अब बुधवार को वह सेमीफाइनल के अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. इस अहम मुकाबले में टीम अपने स्ट्रेंथ के साथ उतरेगी. भारत के अंडर-19 क्रिकेटर निशांत सिंधु कोविड-19 से उबर कर चुके हैं. अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. युगांडा के खिलाफ भारतीय टीम के अंतिम लीग मैच के बाद सिंधु को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया था.
भारतीय टीम अपने पहले मैच के बाद ही कोरोना की चपेट में आ गई है. टीम के छह खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो गए थे जिसमें कप्तान यश ढुल भी शामिल थे. हालांकि यह सभी बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टरफाइनल से पहले ठीक हो गए थे. हालांकि इनके ठीक होने के बाद निशांत सिंधु कोरोना की चपेट में आ गए थे.
सिंधु कोरोना के उबरे
सिंधु के स्वस्थ होने का मतलब है कि टीम के सभी सदस्य इस अहम मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. सिंधु ने यश ढुल की अनुपस्थिति में दो लीग मैचों में टीम का नेतृत्व किया था. इस खबर की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘सिंधु कोविड-19 जांच में नेगेटिव आये है और आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध है.’ रिकॉर्ड चार बार के चैंपियन भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच से पहले अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.
बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार की घातक गेंदबाजी से भारत ने मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश को पांच विकेट से करारी शिकस्त देकर अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ पिछली बार फाइनल में मिली हार का बदला भी चुकता किया. पिछली बार के टूर्नामेंट में भारत खिताबी मुकाबले में बांग्लादेश से हार गया था.रवि अपने राज्य के सीनियर मोहम्मद शमी के नक्शेकदमों पर चलते हुए बंगाल के लिये खेलते हैं. उन्होंने बल्लेबाजों के लिये मुश्किल पिच पर सात ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके. बांग्लादेश की टीम शनिवार को खेले गये इस मैच में 37.1 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गयी. चार बार का चैंपियन भारत सेमीफाइनल में दो फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.