बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट रहे प्रतीक सहजपाल को सलमान खान ने स्पेशल गिफ्ट दिया है. प्रतीक ने खुद सलमान खान और गिफ्ट के साथ फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर इसके बारे में बताया है.

बिग बॉस 15 खत्म हो गया है और इस सीजन की विनर बनी हैं तेजस्वी प्रकाश . हालांकि इस सीजन विनर से ज्यादा जिसे प्यार मिला है वो है प्रतीक सहजपाल . दरअसल, प्रतीक को पूरे शो के दौरान काफी पसंद किया गया है. इतना ही नहीं कई लोगों का तो कहना था कि प्रतीक को ही विनर बनना चाहिए. शो खत्म होने के बाद बिग बॉस की आफ्टर पार्टी रखी गई थी जहां सभी कंटेस्टेंट्स ने सलमान खान के साथ पार्टी की.
पार्टी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. प्रतीक ने भी पार्टी की फोटोज शेयर की हैं. इस फोटो को शेयर करने के साथ प्रतीक ने सलमान को गिफ्ट देने के लिए भी थैंक्यू कहा. फोटो में आपको प्रतीक व्हाइट टी शर्ट पहने दिखेंगे और सलमान उनके साथ खड़े हैं. फोटो शेयर करने के साथ प्रतीक ने लिखा, थैंक्यू आप सबके प्यार और सपोर्ट के लिए और इस टी शर्ट के लिए आपको थैंक्यू भाई. आशा है कि आपको मुझपर गर्व होगा.
वहीं दूसरे पोर्ट में प्रतीक ने अपनी बहन और मां को भी उनके प्यार के लिए थैंक्यू कहा है. प्रतीक ने उनके साथ फोटो शेयर कर लिखा, ‘मेरी जिंदगी की कमी, मेरी बहन की स्माइल, मां के आंसू, मेरे करीबियों का प्यार और प्रतीक फैम.
प्रतीक ने सलमान खान के साथ अपनी इक्वेशन को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि जब सलमान उन्हें डांटते थे तो उन्हें बहुत बुरा लगता था. प्रतीक ने कहा था, ‘जब विद्दि पांड्या शॉवर ले रही थी और मैंने दरवाजा खराब कर दिया था तब सलमान ने मुझे बहुत डांटा था, लेकिन उस चीज के बाद जो बदलाव आए ना मेरे अंदर, उसको भाई ने अगले हफ्ते से इतनी तारीफ की और उसके अगले हफ्ते भी. उन्होंने मुझे कहा था कि वह मुझपर गर्व करते हैं.’
बता दें कि करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, रश्मि देसाई और शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 फाइनलिस्ट थे. रश्मि सबसे पहले निकलीं. इसके बाद निशांत 10 लाख रुपये लेकर घर से बाहर आए और फिर शमिता, प्रतीक, तेजस्वी और करण फाइनलिस्ट बने थे. इसके बाद शमिता आउट हो गई थीं और फिर तेजस्वी, प्रतीक और करण टॉप 3 बने. इसके बाद तेजस्वी ने ट्रॉफी अपने नाम की.
प्रतीक के बारे में बता दें कि वह बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आए थे. इस शो में भी प्रतीक को काफी पसंद किया गया था. हालांकि ये शो भी वह नहीं जीत पाए थे और बिग बॉस ओटीटी की विनर बनी थीं दिव्या अग्रवाल.