लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर को बनाया गया है. टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर हैं

आईपीएल 2022 कई मायनों में अलग है. इस बार 8 टीम की जगह 10 टीमें लीग में हिस्सा लेने वाली हैं. पुरानी आठ टीमों के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद की टीम पहली बार लीग में हिस्सा लेने वाली है. लखनऊ की टीम ने अपने नाम कप्तान और कोच का ऐलान कर दिया है. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम का मेंटॉर बनाया गया है. गंभीर का कहना है कि वह इस लीग में अपनी टीम के सहारे ऐसी विरासत बनाना चाहते हैं जो कि पहले कभी किसी टीम ने नहीं बनाई.
मेगा ऑक्शन से पहले दोनों नई टीमों को 3 खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के तौर पर चुनना था. लखनऊ ने केएल राहुल, मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई को अपनी टीम में शामिल किया है. भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है वहीं एंडी फ्लॉवर हेड कोच की भूमिका निभाएंगे. गंभीर का मानना है कि टीम के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है.
टीम के पास है विरासत छोड़ने का मौका
गौतम गंभीर ने कहा, ‘हमारे पास एक विरासत तैयार करने का शानदार मौका है ऐसे में हम किसी भी टीम की नकल की बजाए हम अपनी एक नई लेगेसी बनाना चाहेंगे.’ लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने आगे कहा, ‘पिछली बार संजीव गोयनका सर ने पुणे की टीम खरीदी थी, वह IPL जीतने से महज 1 रन दूर रह गई थी. अब हमारे पास मौका है इस बार वह कमी पूरी करने का.’
गंभीर ने कहा कि वो नहीं चाहते कि लखनऊ सुपर जायंट के लिए कोई ऐसा खिलाड़ी खेले जो टीम इंडिया में खेलने के सपने देख रहा हो. गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैं ऐसे खिलाड़ी टीम में नहीं चाहता जो लखनऊ के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर टीम इंडिया में जगह बनाने का सपना देख रहा हो. अगर कोई खिलाड़ी ऐसी सोच रखता है तो ये फ्रेंचाइजी के साथ बेईमानी होगी. लेकिन अगर आप लखनऊ के लिए खेलेंगे और उसके लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो आप टीम इंडिया तक पहुंच सकते हैं.’
रवि बिश्नोई के मुरीद हैं गंभीर
लखनऊ की टीम ने युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई को भी जोड़ा है जिन्हें हाल ही में टीम इंडिया का हुलावा भी मिला है. गंभीर ने रवि बिश्नोई पर बात करते हुए कहा, ‘रवि बिश्नोई का चयन टीम के काफी अच्छा है, वह युवा हैं, विकेट झटकने में माहिर हैं, और वह खेल के हर मौकों पर गेंदबाजी करने करने का दम रखता है.. वह आपकी प्लेइंग इलेवन में एक पक्के खिलाड़ी के रूप में ही होने चाहिए.