मणिपुर में बन रहा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, यूरोप के ब्रिज का टूटेगा रिकॉर्ड
यूरोप का विश्व रिकॉर्ड टूटेगा मणिपुर में बन रहा है रेलवे पुल पूरा तैयार हो जाने के बाद यूरोप के मोंटेनीग्रो माला स्थित रिजेका वायडक्ट पुल के रिकॉर्ड को तोड़ देगा. मोंटेनीग्रो पुल के पिलर की ऊंचाई 139 मीटर है. जबकि इस रेलवे पिलर की ऊंचाई उससे 2 मीटर अधिक यानी 141 मीटर होगी. भारतीय रेलवे मणिपुर में दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का निर्माण कर रही है। यह पुल 111 किलोमीटर […]