अलीगढ़ में भी पहुंचा हिजाब विवाद, कॉलेज प्रशासन ने किया बुरखा और भगवा गमछा बैन
अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज ने कैंपस में हिजाब- भगवा को पूरी तरह से बैन कर दिया है. इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने जगह-जगह नोटिस चिपकाया हैं. कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब अलीगढ़ तक पहुंच गया है. अलीगढ़ धर्म समाज डिग्री कॉलेज में छात्रों ने हिजाब के विरोध में भगवा चोला ओढ़ कर कैंपस में […]