दिल्ली के अस्पतालों में खाली हैं 8471 कोरोना बेड, ICU में 131 और वेंटीलेटर पर 62 मरीज
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए निर्धारित 9042 बिस्तरों (बेड) में से 571 पर मरीज भर्ती हैं. वहीं, 8490 ऑक्सीजन बेड में से 544 बेड पर मरीज भर्ती हैं. जबकि 131 मरीज आईसीयू में और 62 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने […]