बिग बॉस 16 की शुरुआत से ही बिग बॉस हाउस में खूब हंगामा, रोमांस देखने मस्ती भी देखने को मिल रही है.

बिग बॉस सीजन 16 अब अपने खास जोन में पहुंच गया है जब दर्शक शो के हर मोमेंट में दिलचस्पी लेने लगे हैं। घर के सदस्यों के बीच बढ़ती तकरार तो कहीं प्यार की कश्तियों के हिचकोले, आए दिन कुछ न कुछ मजेदार देखने को मिल रहा है। वहीं बिग बॉस के घर में एक बार फिर ‘शुक्रवार का वार’ में कंटेस्टेंट्स पर सलमान खान का गुस्सा फूटने वाला है। हाल ही में शो के मेकर्स की तरफ से एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान शालीन भनोट और अर्चना गौतम की जमकर क्लास लगाते दिखाई दे रहे हैं।
पहले सलमान शालीन भनोट से बात करते हुए कहते हैं कि उनका ध्यान सिर्फ चिकन पर ही रहता है। जब से शालीन शो में आए हैं उनका फोकस टास्क या बिग बॉस की ट्रॉफी की बजाए सिर्फ चिकन मांगने पर होता है। शुरुआत में उनकी ये बात भले ही फैंस को पसंद आई पर अब सब उनसे पकने लगे हैं। सलमान ने गुस्से में शालीन को सलाह दी कि वो घरवालों और शो के दर्शकों को इरिटेट करने के बजाए कुछ ऐसा करें जो उनका गेम बेहतर कर सके।
शालीन के बाद दूसरा नंबर अर्चना गौतम का आता है जिन्होंने बिग बॉस के ऊपर ही चोरी का इल्जाम लगा दिया है। अर्चना के मुताबिक उनके कपड़ों का बैग वैनिटी वैन से चोरी हो गया है और बिग बॉस के स्टाफ ने उनका सामान चोरी कर लिया है। वीकेंड का वार से पहले अर्चना ये कहती भी दिखाई दी कि इन्होंने मेरे कपड़े चुराए हैं अब मैं इनका शो खराब करूंगी। अर्चना के इस बिहेवियर पर सलमान खान को बहुत गुस्सा आता है और वो अर्चना को खूब खरी-खोटी सुनाते हैं।
सलमान खान कहते हैं कि शो के स्टाफ का ऐसा स्टैंडर्ड नहीं है कि उन्हें किसी के कपड़े चोरी करने पड़े। अर्चना खुद ऐसे लोगों के साथ रहती होंगी जो कपड़े चोरी करने जैसे काम करते हैं। बता दें प्रोमो में देखा जा सकता है कि अर्चना के कपड़ों से भरे 4 बैग गायब हो गए हैं और इस बात पर अर्चना रो-रोकर पूरे घर में हल्ला मचाती है। सलमान की डांट के बाद शालीन और अर्चना दोनों की मुंह लटकाए बैठे दिखाई देते हैं। अब देखना होगा इन सब के अलावा इस वीकेंड का वार एपिसोड में और क्या कुछ मसालेदार कंटेंट दर्शकों के लिए पेश किया जाता है।