दिल्ली-NCR में हजारों शादियां होने की वजह से शुक्रवार को कई इलाकों में जाम लगने की संभावना है। खासतौर पर, दिल्ली के वे इलाके जहां फार्म हाउस और बैंक्वेट हॉल मौजूद हैं, वहां ज्यादा दिक्कत हो सकती है।

आज देव उठनी एकादशी 2022 है, आज का दिन शादियों के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। शादी की कोई तारीख न मिलने के कारण ज्यादातर लोग इस दिन को शादी करने के लिए अच्छा मानते हैं। ऐसे में आज दिल्ली एनसीआर में बड़े पैमाने पर शादियां होनी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक देव उठानी एकादशी के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में करीब पांच हजार शादियां हो रही हैं. इसके अलावा मंदिरों में भी तुलसी विवाह का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आज भारी ट्रैफिक की स्थिति पैदा हो सकती है.
दिल्ली पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। जिसके मुताबिक जिन लोगों को जरूरी काम है उन्हें समय निकाल कर निकल जाना चाहिए क्योंकि वे जाम में फंस सकते हैं. इसके अलावा सड़क पर कार व बाइक पार्क करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी और उससे सटे इलाकों में जहां फार्म हाउस और बैंक्वेट हॉल ज्यादा हैं वहां भारी ट्रैफिक जाम हो सकता है. मंदिर क्षेत्रों में भी आवाजाही की संभावना है।
मंदिरों में भी तुलसी विवाह
देवउठनी एकादशी के मौके पर मंदिरों में भी तुलसी विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर बैंड-बाजे के साथ शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। मंदिरों में अलग से तैयारियां की जाती हैं।
कैटरिंग वालों ने जाहिर की खुशी
दिल्ली में फिर से शादियों के सीजन शुरू होने को लेकर कैटरिंग का काम करने वालों ने खुशी जाहिर की है। शाहदरा इलाके में कैटरिंग का कारोबार करने वाले मोती ने बताया कि बीते दो वर्षों में कोरोना के चलते शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर कई बार प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन इस बार पूरा सीजन बुक है। किसी प्रकार प्रतिबंध नहीं है। लोगों की ओर से पहले की तरह कैटरिंग का सामान तैयार करने को ऑर्डर प्राप्त हुए हैं।
जाम लगने की संभावना
दिल्ली-एनसीआर में हजारों शादियां होने की वजह से शुक्रवार को कई इलाकों में जाम लगने की संभावना है। खासतौर पर, दिल्ली के वे इलाके जहां फार्म हाउस और बैंक्वेट हॉल मौजूद हैं, उनके आसपास ज्यादा दिक्कत हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सुझाव दिया है कि जरूरी काम से जा रहे हैं तो घर से जल्दी निकलें। इसके अलावा, सड़कों पर वाहन खड़ा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।