सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मोरबी में केबल ब्रिज टूटने से 135 लोगों की मौत का मामला, पीएम के दौरे से पहले चमकने लगा मोरबी का अस्पताल तो कांग्रेस ने कसा तंज-गुजरात का लीपापोती मॉडल.

गुजरात के मोरबी शहर में रविवार को मच्छु नदी पर एक केबल सस्पेंशन पुल ढह गया था, जिसके कारण अब तक 134 लोगों की मौत हो चुकी है. 100 से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है. इसी के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी का दौरा करेंगे. सोमवार को प्रधानमंत्री केवड़िया में थे, जहां उन्होंने कहा कि बचाव अभियान चल रहा है और बचाव एवं राहत प्रयासों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. पीएम मोदी ने कहा, “गुजरात सरकार राहत और बचाव अभियान चला रही है. केंद्र भी राज्य सरकार को हर संभव मदद कर रहा है.”
पुल हादसे को लेकर पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर सोमवार को गांधीनगर में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और हादसे की पूरी जानकारी ली. बैठक में पीएम ने घायलों को पूरी मदद करने का निर्देश दिया और दो नवंबर को प्रदेश में राजकीय शोक घोषित करने का भी निर्णय लिया. उन्होंने बचाव एवं राहत प्रयासों में कहीं से कोई भी ढिलाई नहीं बरतने का भी निर्देश दिया.
कांग्रेस-आप ने कसा तंज
पीएम मोदी के आने से पहले मोरबी अस्पताल सोमवार की रात से ही चमकाया जाने लगा है. इस अस्पताल में वर्षों से जो सुविधाएं नहीं थी वो सब जुटने लगीं हैं. इस अस्पताल की रंगाई पुताई पर सियासी सवाल भी उठ रहे हैं. कांग्रेस ने इसे इवेंटबाजी कहा है तो AAP ने फोटोशूट की तैयारियां बताकर तंज कसा है.
कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा-त्रासदी का इवेंट, PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे. उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है. चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं. PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है.इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं.
कांग्रेस ने कहा-गुजरात का लीपापोती मॉडल
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार रात एक वीडियो ट्वीट में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सोमवार रात मोरबी के सिविल हॉस्पिटल सजाया-संवारा जा रहा है. वहां नई टाइल्स लगाई जा रही हैं, रंग रोगन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री जी पुल हादसे में घायल लोगों का हाल चाल पूछने आ रहे हैं, क्या ये है गुजरात का लीपा पोती मॉडल?
2 नवंबर को राजकीय शोक
पुल हादसे के बाद राज्य में 2 नवंबर को राजकीय शोक का एलान किया गया है. पीएम मोदी और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के बीच सोमवार (31 अक्टूबर) को हुई बातचीत के बाद ये घोषणा की गई थी. इससे पहले प्रधानमंत्री ने हादसे की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की थी.