मेकर्स ने बिग बॉस 16 का नया प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में शेखर सुमन नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। प्रोमो में एक्टर कहते हैं कि अब घर के एक- एक सदस्य के चेहरे से उतरेगा नकाब।

कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16‘ में हर दिन मेकर्स नया ट्विस्ट और टर्न लेकर आ रहे हैं. अब रविवार को होने वाले ‘वीकेंड का वार’ को बिग बॉस ने कृष्णा अभिषेक और शेखर सुमन रिप्लेस करने वाले हैं. अब तक सलमान ही बतौर होस्ट दर्शकों का मनोरंजन करते आए हैं लेकिन अब कृष्णा अभिषेक इस शो में कॉमेडी लेकर आ रहे हैं. तो शेखर सुमन इन कंटेस्टेंट्स के नकाब उठाकर असली चेहरे ऑडियंस को दिखाने वाले हैं. शो में आए हुए इन नए बदलाव से बिग बॉस के फैंस बेहद एक्ससाइटेड हैं.बिग बॉस ने भी सलमान खान के आने का बेसब्री से इंतजार करने वाले फैंस को शो में आए हुए बदलाव के बारें में जानकारी दी. हालांकि अब तक ऑडियंस को कृष्णा अभिषेक के बारें में जानकारी दी गई हैं लेकिन शेखर सुमन के बारें में वे सभी अनजान हैं. शेखर सुमन अपना मशहूर शो ‘मूवर्स ऐंड शेकर्स’ की तरह ‘मूव एंड शेक विद शेखर सुमन’ लेकर आ रहे हैं. उम्मीद की जा रही हैं कि शेखर सुमन का ये शो उनके पुराने शो की तरफ धमाकेदार होता.
लोगों को पसंद आ रहा है प्रोमो
शेखर सुमन का वीडियो सोशल मीडिया पर सनसनी मचा रहा है क्योंकि बिग बॉस के फैंस इस बारें में बिलकुल अनजान थे. प्रोमो के वीडियो में हम देख सकते हैं कि शेखर सुमन का चेहरा एक नकाब के पीछे नजर आ रहा है. बैकग्राउंड में हम उन्हें ये कहते हुए सुन सकते हैं कि दिल को देखो, चेहरा न देखो. चेहरों ने लाखों को लूटा. दिल सच्चा और चेहरा झूठा. उतरेंगे एक-एक करके सारे नकाब. मेरे साथ ‘मूव एंड शेक विद मी’, रविवार शाम साढ़े 9 बजे मैं ये सच्चाई आप सभी के सामने लेकर आऊंगा.
एक ब्रेक के बाद टीवी पर लौट आए हैं शेखर सुमन
शेखर सुमन काफी समय बाद टीवी पर लौट आए हैं. बिग बॉस में एंट्री करने से पहले उन्होंने लाफ्टर चैंपियन में जज की भूमिका निभाई थी. इस शो में उनका साथ अर्चना पूरन सिंह ने दिया था. शेखर के इस शो में दर्शकों का खूब प्यार मिला. अब एक नए शो में उनकी एंट्री हुई है. इस शो में शेखर क्या ट्विस्ट लेकर आएंगे ये देखना दिलचस्प होगा.