आज रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक में रेपो रेट बढ़ने के डर का असर देखा जा रहा है और घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में ही खुले हैं.

घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट के लाल निशान के साथ ही कारोबार खुला है. निफ्टी और सेंसेक्स 0.3 फीसदी नीचे खुले हैं. आईटी, ऑटो और बैंक शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. अमेरिकी बाजारों में कल जोरदार गिरावट देखी गई और ये 1.5-2.5 फीसदी कमजोरी के साथ बंद हो पाए हैं. इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखा जा रहा है और आज रिजर्व बैंक की एमपीसी बैठक में रेपो रेट बढ़ने के डर का असर भी देखा जा रहा है.
कैसी रही बाजार की ओपनिंग
आज शेयर बाजार की ओपनिंग में एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 20.05 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 16,798 पर खुला है. बीएसई का सेंसेक्स 169.81 अंक या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 56,240 पर खुला है.
प्री-ओपनिंग में आज कैसा रहा ट्रेड
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में आज बीएसई का सेंसेक्स 211 अंक टूटकर यानी 0.37 फीसदी नीचे 56198 के लेवल पर था. वहीं एनएसई का सेंसेक्स 53 अंक फिसलकर या 0.32 फीसदी नीचे रहकर 16764 के लेवल पर था.
शेयर इंडिया के वीपी-हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज भारतीय शेयर बाजार के लिए नजरिया गिरावट का ही बना हुआ है. आज शेयर बाजार में निफ्टी के 16750-16800 के बीच खुलने की संभावना है और दिन के कारोबार के लिए निफ्टी के 16600-16900 की रेंज में रहने की उम्मीद है. बाजार में सबसे ज्यादा मजबूती वाले सेक्टर्स में फार्मा, मीडिया, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टर रहने वाले हैं जबकि आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, बैंक और इंफ्रास्ट्रक्चर में कमजोरी रह सकती है.