एशिया कप 2022 में पाकिस्तान से मिली करीबी हार के बाद अफगान दर्शकों ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खूब हंगामा किया.

एशिया कप में बुधवार रात को हुए पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच के बाद जमकर बवाल हुआ. पाकिस्तान से रोमांचक हार के बाद अफगानी फैंस इस कदर आग बबूला हो गए कि स्टेडियम में ही तोड़फोड़ शुरू कर दी. अफगानी फैंस ने इस दौरान पाकिस्तानी दर्शकों पर भी कुर्सियां फेंकी. अफगानी और पाकिस्तानी दर्शकों के बीच मारपीट की भी खबरें हैं.
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में एक वक्त अफगानिस्तान जीत के करीब पहुंच गया था. पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे और उसके पास महज एक विकेट बाकी था. यहां नसीम शाह ने दो गेंद पर दो छक्के जड़े और मैच पाकिस्तान की झोली में डाल दिया. इसी के साथ अफगानिस्तान एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने की दौड़ से भी बाहर हो गया. बस इसी के बाद स्टेडियम में हंगामा शुरू हुआ.
स्टेडियम में पाकिस्तानी और अफगानी दर्शकों के बीच तभी से विवाद बढ़ने लगा था, जब 19वें ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली और अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद के बीच झगड़ा हुआ था. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर फरीद ने आसिफ का विकेट चटकाया था. इसके बाद वह जश्न मनाते हुए आसिफ के पास पहुंच गए थे. यहां आसिफ ने उन्हें बल्ले दिखाया. इसी के बाद स्टेडियम में तनाव का माहौल बन गया.