डेविड वार्नर ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने ही अंदाज में भारतीय फैन्स को बधाई दी. इसके अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली और रिषभ पंत की तरफ से भी बधाई संदेश मिले.

ऑस्ट्रेलिया की टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के भारत प्रेम से हर कोई वाकिफ है. आज गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर वार्नर ने अपने भारतीय फैन्स को त्यौहार की बधाई दी. वार्नर ने भगवान गणेश के साथ एक फोटो शेयर की. वो पिक्चर में हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं. भारतीय फैन्य वार्नर के इस नए अवतार को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही कुछ फैन्स ने उन्हें भारत में आकर सेटल होने की पेशकश तक कर डाली. वार्नर के अलावा विराट कोहली और रिषभ पंत ने भी फैन्स को गणेश चतुर्थी की बधाई दी.
डेविड वार्नर ने ट्विटर पर लिखा, “वहां मौजूद मेरे सभी दोस्तों को गणेश चतुर्थी की बधाई. मैं कामना करता हूं कि आप इंज्वाय करें और आपके जीवन में खुशहाली आए.” यह पहला मौका नहीं है जब वार्नर ने किसी भारतीय त्यौहार पर फैन्स को बधाई दी हो. वो इससे पहले भी ऐसा कर चुके हैं. बॉलीवुड व अन्य रीजनल फिल्मों के गानों पर वो अक्सर वीडियो बनाते रहते हैं.
कई मौकों पर वार्नर अपने परिवार के साथ हिन्दी फिल्मों के गानों पर थिरकते हुए नजर आए हैं. फिल्म पुष्पा के सीन पर डेविड वार्नर के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. आईपीएल में लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले कंगारू बल्लेबाज अब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में भगवान गणेश की तस्वीर फैन्स के साथ शेयर करते हुए उन्हें गणेश चतुर्थी की बधाई दी. इसी तर्ज पर रिषभ पंत ने भी फैन्स को शुभकामनाएं दी.