पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को इंटरनेट पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेलने वाले रिजवान अंपायर को लगातार अपील करते रहे. उनकी वजह से पाकिस्तान को एक रिव्यू भी गंवाना पड़ा था.

हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन में भारत को एशिया कप के अपने पहले मैच में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज करने में मदद की. पांड्या ने पहले 3 विकेट चटकाए और फिर बल्ले से कमाल दिखाते हुए 17 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली. हार्दिक ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मारकर भारत को टारगेट के पार पहुंचाया. उनके विजयी छक्के के साथ-साथ एक और चीज ने लोगों का दिल जीतने का काम किया.
मैच जीतने के साथ ही हार्दिक ने पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को गले से लगाया. उनकी ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली थी. कप्तान बाबर आजम के आउट होने के बाद रिजवान ने समझदारी भरी पारी खेलने का प्रयास किया लेकिन अर्धशतक नहीं लगा सके. गौरतलब है कि हार्दिक ने 15वें ओवर में आवेश खान के हाथों कैच करा कर उनका विकेट चटकाया था.
सोशल मीडिया पर ये फोटो इसलिए भी वायरल हुई क्योंकि मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान पर जमकर मीम्स शेयर किए जा रहे थे. दरअसल विकेटकीपिंग करते हुए रिजवान लगभग हर गेंद पर अंपायर से विकेट की अपील कर रहे थे. भारतीय फैंस के लिए ये काफी परेशान करने वाला था. जिसके बाद इंटरनेट पर पाकिस्तानी प्लेयर पर जमकर मीम्स बने और ट्रोलिंग की गई.