हार्दिक ने धोनी स्टाइल में छक्का लगाकर मैच को खत्म किया। जिस वक्त हार्दिक बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, उस वक्त भारतीय टीम मुश्किलों में थी। आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए 51 रन चाहिए थे। ऐसे में हार्दिक ने 19वें ओवर में चौके की बरसात कर दी। फिर 20वें ओवर में बेहद कूल रहते हुए टीम इंडिया के लिए विनिंग सिक्स लगाया।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जिस मैदान पर हार्दिक पंड्या को साल 2018 में चोट लगी थी फिर उन्हें स्ट्रेचर से बाहर ले जाना पड़ा था, उसी मैदान पर अब 4 साल बाद हार्दिक ने जबरदस्त परफॉर्मेंस कर दिखा दिया कि ‘किसी भी क्रिकेटर की वापसी झटके से बड़ी होती है.’ दरअसल भारत को मैच जीताने के बाद हार्दिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘वापसी झटके से बड़ी होती है..’ पंड्या के इस पोस्ट पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने भी इसपर रिएक्ट किया है और हां लिखकर कमेंट किया.
बता दें कि साल 2018 में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में गेंदबाजी करने के दौरान पंड्या पिच पर ही गिर गए थे. उन्हें हैमस्ट्रिंग की शिकायत हुई थी. दर्द इतना ज्यादा था कि फिर वो खुद से उठकर पवेलियन तक नहीं जा पाए थे. ऐसे में उन्हें स्ट्रेचर पर लेटाकर ले जाना पड़ा था. अब उसी मैदान पर हार्दिक ने धमाकेदार परफॉर्मेंस कर टीम को जीत दिलाई और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. हार्दिक के इस शानदार वापसी ने फैन्स का दिल जीत लिया है.
एशिया कप में अपने पहले मैच में भारत ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराया. भारत की ओर से हार्दिक ने कमाल किया और 3 विकेट लिए, इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद पर नाबाद 33 रन की पारी खेली. हार्दिक ने छक्का लगाकर मैच को खत्म भी किया. हार्दिक के इस परफॉर्मेंस ने दिखा दिया है कि वो इस समय भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं.