सानिया मिर्जा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि उन्हें कोहनी में चोट है और इसीलिए वह यूएस ओपन 2022 में हिस्सा नहीं ले पाएंगी.

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने चोट के चलते आगामी यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इसका ऐलान किया. सानिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “नमस्कार दोस्तों, एक अपडेट. मेरे पास अभी कुछ बहुत अच्छी खबर नहीं है. मैंने 2 सप्ताह पहले कनाडा में खेलते समय अपने अग्रभाग/कोहनी को चोट पहुंचाई और जाहिर है, यह महसूस नहीं किया कि यह कितना बुरा था जब तक कि मुझे कल मेरा स्कैन नहीं मिला.
उन्होंने आगे कहा, “मैं कई हफ्तों के लिए कोर्ट से बाहर रहूंगी और यूएस ओपन से हट गई हूं. यह आदर्श नहीं है और यह भयानक समय है और यह मेरी कुछ रियायरमे प्लान को बदल देगा लेकिन मैं आपको पोस्ट करती रहूंगी.
सानिया मिर्जा ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में हार के बाद एलान किया था कि साल 2022 के आखिरी में वह टेनिस से संन्यास ले लेंगी. संभवतः यूएस ओपन 2022 के साथ वह टेनिस को अलविदा कह सकती थीं. हालांकि अब चोट के चलते संभव है कि वह आगे किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर अपने इंटरनेशनल करियर की समाप्ति का एलान कर दें.
सानिया मिर्जा ने जीते हैं छह ग्रैंड स्लैम टाइटल
35 साल की सानिया भारत की सबसे बड़ी महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. वह 2003 से लेकर अब तक लगातार टेनिस खेल रही हैं. वह अपने करियर में डबल्स में नंबर-1 भी रह चुकी हैं. उन्होंने अब तक छह ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए हैं. उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीता था. इसके बाद महिला डबल्स में वह साल 2015 में विंबलडन और यूएस ओपन और साल 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम कर चुकी हैं.