कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर जारी सरगर्मियों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों की भावनाओं को समझते हुए राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष का पद स्वीकार कर लेना चाहिए. गहलोत ने यह भी कहा कि अगर राहुल पार्टी के अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो इससे कांग्रेस में निराशा आएगी. कई लोग घर बैठ जाएंगे और हम लोगों को तकलीफ होगी.

कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर जारी सरगर्मियों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि पार्टी में एकजुट राय राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने में है और देशभर में कांग्रेसियों की भावनाओं को समझते हुए राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष का पद स्वीकार कर लेना चाहिए. साथ ही गहलोत ने कहा कि अगर राहुल पार्टी के अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो इससे कांग्रेस से जुड़े लोग निराश होंगे. पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर अटकलों के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी अगर अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो इससे कांग्रेस में निराशा आएगी. कई लोग घर बैठ जाएंगे और हम लोगों को तकलीफ होगी. उनको (राहुल) पार्टी से जुड़े लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह पद स्वीकार करना चाहिए.’
गहलोत ने कहा कि पार्टी के भीतर भी एक राय है कि राहुल गांधी को नया अध्यक्ष बनना चाहिए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बीते 32 साल में इस परिवार का कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री या मुख्यमंत्री नहीं बना. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि 75 साल में कुछ नहीं हुआ देश में. अगर ऐसा है तो सब लोग कांग्रेस पर ही हमला क्यों करते हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी और देश का डीएनए एक है. कांग्रेस सभी धर्मों और वर्गों को साथ लेकर चलती है.’
कांग्रेस ने बीते 75 साल में देश में लोकतंत्र को जिंदा रखा
गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने बीते 75 साल में देश में लोकतंत्र को जिंदा रखा है जिसकी बदौलत ही आज मोदी देश के प्रधानमंत्री व केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी एक बार फिर जीतेगी. गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने आटा, दूध, दही, छाछ पर जीएसटी लगा दिया और अब लोगों को गुमराह किया जा रहा है कि राज्य सरकारों की सहमति से निर्णय किया गया है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने इन वस्तुओं पर जीएसटी ना लगाने हेतु दो बार पत्र भेजा था और अपनी असहमति व्यक्त की थी. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ पांच अगस्त को कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी सहित सभी कांग्रेसियों ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया जिसके बाद केंद्र सरकार बचाव की मुद्रा में आई तथा भाजपा के केंद्रीय नेता घबरा गए.