ज्ञानवापी और श्रंगार गौरी मामले की मेरिट पर आज जिला जज की अदालत में सुनवाई होनी है. मामले में हिंदू पक्ष की बहस पूरी होने के बाद अब मुस्लिम पक्ष की ओर से अंजुमन इंतजामिया का जवाब दाखिल किया जाना है. मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव के निधन के बाद आज पहली बार सुनवाई होगी.

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी की जिला अदालत में आज फ़ाइनल सुनवाई होनी थी. जहां हिंदू पक्ष की दलीलों पर मुस्लिम पक्ष को जवाबी बहस करना था लेकिन अब मुस्लिम पक्ष की तरफ से मामले में ट्विस्ट आ गया है, मधु बाबू ने जवाब दाखिल करने से इनकार कर दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्लिम पक्ष की ओर से हिन्दू अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ ”मधु बाबू” ने जबाव दाखिल करने से इनकार कर दिया है. ऐन वक्त पर सुनवाई से ठीक पहले मधु बाबू ने तबीयत खराब होने का हवाला दिया है.
दरअसल, ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के वरिष्ठ अधिवक्ता अभय नाथ यादव का हार्टअटैक से निधन हो गया. रविवार यानी 31 जुलाई की देर रात उन्हें बेचैनी और सीने में दर्द हुआ. परिवार के लोग उन्हें मकबूल आलम स्थित एक निजी अस्पताल लेकर कर गए जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अभय नाथ यादव वाराणसी में अलग-अलग न्यायालय में चल रहे मुस्लिम पक्ष के सभी मुकदमों में मुख्य अधिवक्ता के तौर पर पूरे केस को देख रहे थे.
वहीं, वर्तमान में चल रहे ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले आधा दर्जन केस की अभय नाथ ही पैरवी कर रहे थे. श्रृंगार गौरी मामले में उनकी दलीलें चर्चा में रहीं. ज्ञानवापी प्रकरण में श्रृंगार गौरी मेरिट केस मामले में आज यानी 4 अगस्त को कोर्ट में जवाब देना था.अब देखना होगा कि अभय नाथ की गैरमौजूदगी में मामले में सुनवाई होगी या फिर अगली डेट तक के लिए टाल दी जाएगी.