लालू के पटना पहुंचते ही लाल गुलाब लेकर मिलने पहुंचे सीएम नीतीश, लालू ने मजाक-मजाक में नीतीश से कही ये बड़ी बात ‘अब इधर-उधर मत जैईयह, गार्जियन बारअ तू’

कहते हैं राजनीति, युद्ध और प्यार में सब जायज होता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब लालू के पटना आने की खबर सुनकर नीतीश कुमार उनके लिए लाल गुलाब लेकर मिलने पहुंचे. बिहार में बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद लालू दिल्ली से बुधवार की शाम को लालू दिल्ली से पटना पहुंचे. लालू का स्वास्थ्य बीते दिनों से लगातार खराब चल रहा था लेकिन लालू को बिहार में हुए बदलाव ने शायद तसल्ली दी है कि वो अपनी बीमारी को भी मात देकर स्वस्थ दिख रहे और अपने घर पहुंचे हैं.
लालू-नीतीश की जोड़ी
राजनीति में धुर विरोधी रहे लालू और नीतीश की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है. लालू की अस्वस्थता की खबर पाकर नीतीश तुरंत अस्पताल दौड़ पड़े थे. महागठबंधन का साथ छोड़ने के बाद एक बार फिर महागठबंधन को साथ जोड़कर बिहार में सरकार बनाने वाले नीतीश ने बुधवार को अपने दोस्त लालू यादव से मुलाकात की. राजनीति से इतर दोनों के चेहरे की खुशी देखने लायक थी.
पिछली बार महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू ने नीतीश को दही का टीका लगाया था और कहा था कि बुरी नजरों से बचाने के लिए इसे लगाया है, ताकि नीतीश को दूसरों की नजर ना लगे. लेकिन इसके बावजूद गठबंधन टूट गया और नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ जाकर सरकार बना ली.
लालू के पास लौट आए नीतीश
अब जबकि दोबारा नीतीश महागठबंधन में लौट आए हैं, लालू ने उन्हें मजाक में ही बड़ी बात कह दी है. नीतीश ने लालू से पूछा- अब कैसे हैं आप? इस पर लालू ने कहा- अब पहले से ठीक हैं और आगे अब सब ठीके रहेगा. इतना सुनते ही वहां मौजूद सब लोगों ने जोरदार ठहाका लगाया.
लालू ने कही ये बड़ी बात
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लालू ने नीतीश से मजाक में ही काफी गंभीर बात कही. लालू ने कहा- अब इधर- उधर मत जैईयह; सबके लेके चलिहअ; गार्जियन बारअ तू. (अब इधर-उधर मत जाइएगा; सबको साथ लेकर चलिएगा. आप अभिभावक हैं) लालू की इस बात पर नीतीश कुमार मुस्कुरा दिए.
लालू यादव ने सुशील मोदी को बताया झूठा
सरकार बनने के बाद नए महागठबंधन को निशाना बनाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुशील कुमार मोदी के कार्तिकेय सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लंबित होने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर लालू प्रसाद ने कहा, ‘झूठा आदमी है. यह सब गलत है.’ पटना में विमान से उतरने पर उन्हें व्हीलचेयर में एयरपोर्ट से बाहर लाया गया और टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहने राजद सुप्रीमो के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे उनके समर्थकों ने लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए.