सारी दुनिया पर इस कॉमनवेल्थ का खुमार छाया हुआ है. इसी बीच वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने कहा कि वह टीम की वर्तमान संस्कृति और माहौल में अपना करियर आगे जारी नहीं रख सकती.

बर्मिंघम में अभी राष्ट्रमंडल खेल आयोजित किए जा रहे हैं और इन खेलों में इस बार क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. इन्हीं खेलों में हिस्सा ले रही एक महिला क्रिकेटर ने बीच टूर्नामेंट में ही संन्यास का ऐलान कर दिया. ये खिलाड़ी हैं वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन. डॉटिन राष्ट्रमंडल खेलों में बारबाडोस की टीम से खेल रही थी और इस टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को मात दी थी. अब वेस्टइंडीज की इस स्टार ऑलराउंडर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा कि वह टीम की वर्तमान संस्कृति और माहौल में अपना करियर आगे जारी नहीं रख सकतीं. महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक लगाने वाली 31 वर्षीय डॉटिन ने ट्विटर पर अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने कहा, अपने क्रिकेट करियर के दौरान मेरे सामने कई ऐसी बाधाएं आई, जिन्हें मुझे दूर करना पड़ा. लेकिन टीम का वर्तमान माहौल मेरे जुनून को बढ़ाने और उसे जीवंत बनाए रखने के अनुकूल नहीं है.
नहीं है अफसोस
डॉटिन ने कहा, बड़े दुख लेकिन किसी तरह के अफसोस के बिना मुझे यह अहसास हुआ कि मैं अब टीम संस्कृति और उसके माहौल का पालन करने में सक्षम नहीं हूं क्योंकि इससे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की मेरी क्षमता पर प्रभाव पड़ रहा है.डॉटिन ने हालांकि यह संकेत नहीं दिए कि उन्होंने बारबाडोस की तरफ से भी संन्यास ले लिया है या नहीं. वह अभी राष्ट्रमंडल खेलों में बारबाडोस का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उन्होंने कहा कि वह विश्व भर में घरेलू क्रिकेट में खेलती रहेंगी. डॉटिन वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ी है. उन्होंने 2008 में पदार्पण करने के बाद 124 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 143 वनडे मैच खेले हैं.उन्होंने 30.54 की औसत से 3727 वनडे रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं. उनके नाम पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2697 रन दर्ज हैं. इस प्रारूप में उन्होंने दो शतक लगाए हैं.