हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या पिता बन गए हैं. क्रुणाल ने सोशल मीडिया पर बेटे और वाइफ पंखुड़ी के साथ तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी शेयर की है

हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या पिता बन गए हैं. क्रुणाल ने सोशल मीडिया पर बेटे और वाइफ पंखुड़ी के साथ तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी शेयर की है. तस्वीर शेयर करने के बाद क्रुणाल ने बेटे के नाम का भी खुलासा किया है. क्रुणाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘कविर कुणाल पांड्या.’ बता दें कि क्रुणाल और पंखुडी की शादी 27 दिसंबर 2017 को हुई थी. क्रुणाल पंड्या ने जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर शेयर की फैन्स रिएक्ट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं, मोहसिन खान के अलावा जहीर खान की बीवी ने भी कमेंट कर क्रुणाल और पंखुडी को बधाई दी है.
दूसरी और हार्दिक पंड्या के बेटे का जन्म 30 जुलाई, 2020 को ही हुआ था. हार्दिक ने अपने बेटे के नाम अगस्त्य रखा है. बता दें कि इस समय क्रुणाल भारतीय टीम से बाहर हैं. दरअसल इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. ऐसे में क्या क्रुणाल भारतीय टीम में अपनी जगह वापस पा सकेंगे. यह देखने वाली बात रहेगी.
क्रुणाल ने अपने करियर में अबतक 5 वनडे और 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इसके अलावा 98 आईपीएल मैच भी क्रुणाल ने अबतक खेल लिए हैं. इस साल आईपीएल में क्रुणाल लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम का हिस्सा रहे थे.