उत्तर प्रदेश के मदरसों में कक्षाओं से पहले राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है।

नए सत्र से राष्ट्रगान बजने के बाद उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में कक्षाएं शुरू करनी होंगी. यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन की बैठक में यह फैसला लिया गया।
योगी आदित्यनाथ के शपथग्रहण समारोह से पहले मदरसा शिक्षा में सुधार को लेकर बोर्ड की एक बैठक हुई। इसमें कई बड़े प्रस्तावों पर निर्णय लिया गया। इनमें यह निर्णय भी शामिल है कि मदरसों में अब दुआ के साथ राष्ट्रगान भी अनिवार्य होगा, जिसे बच्चे और शिक्षक साथ मिलकर गाएंगे। बीते गुरुवार परिषद की एक बैठक में मदरसा शिक्षा के सुधार को लेकर चर्चा हुई, जिस दौरान कई बड़े प्रस्ताव पर मुहर लगी। जानकारी के मुताबिक, अब मदरसों में टीचर्स का रिक्रूटमेंट टीईटी की तर्ज पर होगा। नियुक्तियां एमटीईटी के जरिए की जाएंगी। वहीं, अगर मदरसों में छात्रों की संख्या कम होती है तो बाकी मदरसों में शिक्षकों का समायोजन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले सूबे के मदरसा बोर्ड ने पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कुछ सख्त एक्शन लेने का फैसला किया है। यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। बताया जा रहा है कि अब नए सेशन से सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में दुआ के साथ राष्ट्रगान भी अनिवार्य हो जाएगा। बच्चे और शिक्षक दोनों ही साथ मिलकर नेशनल एंथम गाएंगे।
समय-समय पर किया जाएगा सर्वे
दीनी पाठ्यक्रम के अलावा, मदरसों में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान आदि के भी एग्जाम होंगे। यानी अब परीक्षाओं में 6 पेपर होंगे। वहीं, वक्त-वक्त पर यह सर्वे भी होगी कि मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षकों के बच्चे मदरसे में ही पढ़ते हैं या कहीं और।