चीन में जिस यात्री विमान के क्रैश होने से उसमें सवार सभी 132 लोगों की मौत हो गई है, उसका ब्लैक बॉक्स मिल गया है.

चीन में चाइना ईस्टर्न एयरलाइन विमान से संबंधित दो ब्लैक बॉक्स में से एक मिल गया है, जो सोमवार को क्रैश हो गया था. चीन ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का ब्लैक बॉक्स बेहद क्षतिग्रस्त हालत में मिला है. उड्डयन नियामक के अधिकारी ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि रिकॉर्डर इतना क्षतिग्रस्त है कि वे यह नहीं बता पा रहे हैं कि यह फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर है या कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर. अधिकारियों ने कहा कि विमान के नोजडाइव में जाने के बाद पायलटों ने हवाई यातायात नियंत्रकों के कॉल का जवाब नहीं दिया था.
विमान में 132 लोग सवार थे और सभी के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. इनमें 123 यात्री और क्रू के 9 सदस्य शामिल हैं. इससे पहले खबर आई थी कि विमान दुर्घटना की जांच अभी भी जारी है, जिसमें बुधवार को ऊबड़-खाबड़ रास्तों और बारिश ने खलल डाल दिया. बारिश के मौसम के बीच खोजकर्ता दुर्घटनास्थल पर विमान के ब्लैक बॉक्स, कॉकपिट वॉइस रिकॉर्डर और मानव अवशेषों की तलाश में जुटे रहे. चीन के सरकारी मीडिया द्वारा जारी किए गए वीडियो क्लिप में हादसे का शिकार हुए बोइंग 737-800 विमान के छोटे-छोटे टुकड़े दुर्घटनास्थल पर बिखरे पड़े दिखाई दे रहे हैं.
राष्ट्रपति ने जांच करने का आदेश दिया
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक व्यापक बचाव अभियान चलाने और नागरिक उड्डयन सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ हादसे की पूर्ण जांच करने का आदेश भी दिया था. चीन की तीन सबसे बड़ी विमानन कंपनियों में शामिल ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन’ ने सोमवार को हुए हादसे के बाद अपने सभी बोईंग 737-800 विमानों की उड़ानें रद्द कर दी हैं. ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन’ ने अपनी वेबसाइट का रंग भी बदलकर काला कर दिया है.