पंजाबी गानों की जान और शान जानी जल्द ही पिता बनने जा रहे हैं. जानी की पत्नी नेहा चौहान के बेबी शॉवर में सिंगर बी प्राक भी शामिल हुए.

मशहूर पंजाबी सिंगर बी प्राक जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ यह गुड न्यूज साझा की है। प्राक ने अपनी पत्नी मीरा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि हे बेबी, मॉमी और डैडी आपका इंतजार कर रहे हैं। प्राक की पत्नी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। उन्होंने साथ ही पत्नी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा कि धन्यवाद मीरू। खूबसूरत मम्मी, हॉट डैडी। तस्वीर में प्राक और मीरा रोमांटिक अंदाज में पोज दे रहे हैं।
जानी की पत्नी नेहा चौहान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी खुशी और सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. जानी की पत्नी नेहा तस्वीरों में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, उन्होंने पीच कलर की मैक्सी ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कैमरा के लिए पोज किया है. वहीं जानी ने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया है. जानी और नेहा दोनों ही तस्वीरों में बेबी के आने खुशी में खोए नजर आ रहे हैं.
जानी के सबसे करीबी दोस्त बी प्रॉक भी उनके सेलिब्रेशन का हिस्सा बने हैं. बी प्राक अपनी फैमिली यानी पत्नी मीरा बचन और बेटे अदब बचन के साथ शामिल हुए थे. बी प्राक की वाइफ ने नेहा चौहान के बेबी शॉवर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
बता दें जानी और नेहा करीब 10 सालों से साथ हैं लेकिन गानों के लेखर और कंपोजर को बहुत की कम बार अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए देखा गया है. वहीं दूसरी तरफ जानी की पत्नी नेहा अक्सर ही फैमिली के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. कुछ ही समय पहले जानी की पत्नी नेहा चौहान ने अपनी शादी की क्लिप भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
जानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई सुपरहिट गानों पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को दिए हैं. जानी का नया गाना कुड़ियां लाहौर दियां मार्च 30, 2022 को रिलीज किया जाना है. इस गाने को हार्डी संधू और बी प्रॉक ने अपनी आवाज दी है.