सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एमएलसी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने अमेठी-सुल्तानपुर से शिल्पी प्रजापति को एमएलसी प्रत्याशी बनाया है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अमेठी में गायत्री प्रसाद प्रजापति के परिवार पर एक बार फिर बड़ा दांव खेला है. दरअसल अमेठी विधानसभा सीट से सपा की महाराजी देवी ने चुनाव जीतकर यह साबित कर दिया है कि जनता उनके साथ है. इसके बाद अखिलेश यादव ने जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री के बड़े बेटे अनिल प्रजापति की पत्नी शिल्पा प्रजापति को सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकारी सीट से समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.
बता दें कि गायत्री प्रसाद प्रजापति जेल में सजा काट रहे हैं और अमेठी की जनता ने उनकी पत्नी महाराजी देवी को विधायक बना दिया है. वहीं, सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकारी सीट से समाजवादी पार्टी ने शिल्पा प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है. दिलचस्प बात यह है कि सास के विधायक बनने के बाद अब बहू भी चुनाव जीतकर एमएलसी बनना चाहती है.
कौन हैं शिल्पी प्रजापति
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने विधान परिषद चुनाव के लिए सपा के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. इस लिस्ट में अमेठी-सुल्तानपुर से शिल्पी प्रजापति को पार्टी ने एमएलसी का टिकट दिया है. शिल्पी प्रजापति जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की बहू हैं. शिल्पी प्रजापति गायत्री प्रजापति के बड़े बेटे अनिल प्रजापति की पत्नी हैं. वहीं गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी देवी इस बार सपा के टिकट पर विधायक बनी हैं. ऐसे में पार्टी ने सास के बाद अब बहु पर भी भरोसा जताया हैं. बता दें कि 12 नवंबर 2021 को रेप के मामले में गायत्री प्रजापति को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है.
इन्हें मिला टिकट
अलीगढ़ से जयवंत सिंह, मुजफ्फरनगर-सहारनपुर से मौ. आरिफ, गोंडा से भानु कुमार त्रिपाठी, फैजाबाद से हीरालाल, बस्ती-सिद्धार्थनगर से संतोष सनी, गोरखपुर-महराजगंज से रजनीश, देवरिया से डॉ कफील और बलिया से अरविंद गिरी सपा प्रत्याशी बने हैं. वहीं, बुलंदशहर सीट सपा ने आरएलडी को दी. साथ ही मेरठ-गाजियाबाद सीट भी RLD को दी गई है. इस लिस्ट में कुल 36 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.