बिहार बोर्ड 12वीं में साइंस स्ट्रीम में 5वीं रैंक हासिल करने वाले विष्णु कुमार को कुल 469 अंक प्राप्त हुए हैं. विष्णु ने अपने सफलता का श्रेय अपने पिता को दिया है.

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल कुल 80.15% परीक्षार्थी सफल हुए हैं. बिहार बोर्ड परीक्षा हर साल चर्चा का विषय बनता है. खास कर टॉपर को लेकर कोई ना कोई घटना जरूर सामने आती है. लेकिन, इस साल एक टॉपर की कहानी ऐसी सामने आई है जिसने सबको चौका कर रख दिया है. बिहार बोर्ड 12वीं में साइंस स्ट्रीम में 5वीं रैंक हासिल करने वाले विष्णु कुमार ने बताया की उनके स्कूल में साइंस के शिक्षक नहीं थे. विष्णु बताते हैं कि एफएसएस द्वारा इस स्कूल में दाखिला हुआ था. जहां भवन तो है लेकिन कोई साइंस के टीचर नहीं है. एक शिक्षक थे तो आर्ट के थे लेकिन उनका सब्जेक्ट साइंस था.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बुधवार, 16 मार्च को कक्षा 12वीं इंटरमीडिएट का परिणाम जारी दिया है. छात्र अपना परिणाम बीएसईबी 12वीं के रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं. नतीजों का ऐलान राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा किया गया है.
विष्णु कुमार ने पिता को दिया श्रेय
विष्णु कुमार हाई स्कूल मसौढ़ा, पटना में पढ़ते हैं. विष्णु को कुल 469 अंक प्राप्त हुए हैं. 12वीं में स्टेट टॉपर की श्रेणी में पांचवा स्थान पाने वाले विष्णु कुमार ने अपने सफलता का श्रेय अपने पिता को देते हैं. विष्णु ने बताया कि अगर वह स्कूल के भरोसे रहता तो पास भी नहीं होता. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस संबंध में स्कूल के प्रधानाध्यापक से संपर्क करने पर कुछ बताने से इनकार किया है.
12वीं के साइंस टॉपर
बिहार बोर्ड इंटर साइंस परीक्षा 2022 में ये स्टूडेंट्स टॉपर्स की लिस्ट में शामिल हैं-
सौरव कुमार – 94.4%
अर्जुन कुमार – 94.4%
राज रंजन – 94.2%
सेजल कुमारी – 94%
विष्णु कुमार – 93.8%
शुभम कुमार वर्मा – 93.8%
संजीत कुमार – 93.8%
लोकेश कुमार – 93.8%
गौतम कुमार झा – 93.8%
स्वाति कुमारी – 93.8%
अंशुल कुमार – 93.6%
विद्यानंद कुमार – 93.6%
शिवदयाल कुमार – 93.6%
इनाम में क्या मिलेगा?
बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को एक लैपटॉप, 1 लाख रुपए, किंडल-ई रीडर दिया जाएगा. वहीं, दूसरा स्थान पर आने वाले छात्र को 75000 रुपए, लैपटॉप और किंडल ई-रीडर दिया जाएगा. इस बार के टॉपर्स को भी राज्य सरकार की तरफ से पुरस्कार राशि दी जाएगी.