कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। भारत के साथ-साथ दुनियाभर के कई देशों में अब इस महामारी के खिलाफ जंग जारी है। इस बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने चेतावनी जारी है।

कोरोना महामारी ने पिछले करीब दो साल से दुनियाभर में तबाही मचाई है. हालांकि पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं, जिससे तमाम देशों को बड़ी राहत मिली है. लेकिन अब वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से एक बड़ी चेतावनी दी गई है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने दुनियाभर के देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि, आने वाले दिनों में कोरोना मामलों में बड़ा उछाल देखा जा सकता है.
कोरोना केसों में आ सकता है बड़ा उछाल
इस बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से एक बड़ी चेतावनी दी गई है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने दुनियाभर के देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि, आने वाले दिनों में कोरोना मामलों में बड़ा उछाल देखा जा सकता है।
चीन में कोरोना की वापसी
दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से अलर्ट ऐसे समय पर आया है जब इस महामारी के मुख्य स्त्रोत चीन में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने दुनियाभर की चिंता बढ़ा दी है।
अलर्ट पर भारत
दुनियाभर के तमाम देशों में कोरोना के हालात देखते हुए भारत में भी इसे लेकर अलर्ट है. दावा किया जा रहा है कि जून तक भारत में तीसरी लहर का असर देखने को मिल सकता है. इसीलिए स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना को लेकर लगातार बैठकें कर रहा है. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना के हालात पर नजर बनाए रखें. हालांकि फिलहाल देश में कोरोना केस लगातार कम होते दिख रहे हैं और इसे लेकर लगाई गई पाबंदियां भी लगभग हटा दी गई हैं.