रूस और यूक्रेन के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है और रूस के हमलों में यूक्रेन के कुछ शहर के हालात तो काफी ज्यादा खराब हो गए हैं.

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध अभी तक कोई नतीजे पर नहीं पहुंचा है. रूस लगातार यूक्रेन पर हमलावर है और रूसी सेना ने कुछ शहरों को ज्यादा टारगेट किया है. रूसी सेना की ओर से टारगेट किए गए शहरों में हालात काफी खराब हो चुके हैं. इन शहरों में कुछ हिस्से श्मशान में तब्दील हो चुके है, क्योंकि हर तरफ लाशें बिखरी पड़ी हैं. कई बिल्डिंग मलबे में बदल गई हैं और इन शहरों पर बमों की बारिश जारी हैं. इन शहरों से कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें साफ दिख रहा है कि किस तरह यूक्रेन के शहर बर्बाद हो रहे हैं.
ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि यूक्रेन के किन शहरों में हालात काफी खराब हैं और वहां किस तरह से हमले किए गए और अब इन शहरों में क्या हालात हैं. इन शहरों से जुड़े कई ऐसे तथ्य हैं, जिनके बारे में जानकर आप खुद हैरान रह जाएंगे. साथ ही कई हमलों के वीडियो भी नीचे दिए गए हैं.
कहां है सबसे खराब हालात?
रूसी सेना की ओर से पहले कीव और खारकीव जैसे शहरों को निशाना बनाया जा रहा था. इस बीच रूसी सेना ने कुछ दिनों से यूक्रेन के मारियुपोल पर हमले किए हैं. इससे शहर की हालात काफी खराब हो चुकी है. देश छोड़कर जाने वाले लोगों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई. इसमें लगभग 20,000 लोग मारियुपोल छोड़ने में कामयाब रहे. यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूस के सैनिकों ने मारियुपोल शहर में 500 लोगों को बंधक बना लिया है. वहीं, इस शहर में लोग पानी, बिजली और खाने के लिए भी तरस रहे हैं.
कैसे हैं हालात?
बीबीसी वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी चार लाख लोग ऐसे हैं, जो बिना पानी, खाना, बिजली और मेडिकल सुविधा के रह रहे हैं. वहीं, स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अभी तक यहां 2400 आम नागरिक मारे जा चुके हैं. बीबीसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि वहां कुछ लोग ऐसे हैं, जो बीमार हैं, लेकिन उन्हें मेडिकल सुविधा नहीं मिल पा रही है. इसके अलावा कई जगहों का मास ग्रेव में बदल दिया गया है. यानी कुछ स्थानों पर एक साथ काफी लोग को दफनाया जा चुका है. हर तरफ बम गिराए जा रहे हैं, हाल ही में जो अस्पताल पर बम गिराए गए थे, वो भी यहां की ही घटना है. रिपोर्ट के अनुसार, यहां 13 दिन से बिजली, गैस और पानी की सुविधा नहीं है. वहीं, तापमान माइनस 5 डिग्री तक है, जिस वजह से उन्हें काफी ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. अभी तक कई लोग शहर से बाहर जा चुके हैं, मगर चार लाख लोग अभी भी इस शहर में फंसे हुए हैं. यहां के पश्चिमी मारियुपोल में ज्यादा हमले किए गए हैं. रूसी सेना से घिरे यूक्रेन के मारियुपोल से एक मानवीय गलियारे के जरिए करीब 20,000 लोगों ने बंदरगाह शहर छोड़ दिया. अभी तक इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने वहां से पलायन नहीं किया था. इस बीच, रूसी बलों ने कीव पर बमबारी तेज कर दी और एक अपार्टमेंट, एक सबवे स्टेशन और अन्य असैन्य स्थलों को नष्ट कर दिया.