यूपी चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर सुपरहिट हो गया है. आलम ये है कि महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी से बुलडोजर का टैटू बनवा रही हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है जिसके बाद से योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर काफी चर्चा में आ गया है. चुनाव के बाद से योगी का बुलडोजर ऐसा फैशन में आया है कि लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आलम ये हैं भाजपा समर्थक योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा कहकर बीजेपी की जीत का जश्न मना रहे हैं. महिलाओं पर भी इसका जादू दिखाई दे रहा है, प्रयागराज में महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी से बुलडोजर का टैटू बनवा रही हैं.
हाथों पर बुल्डोजर बनवा रही हैं महिलाएं
यूपी विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद बुलडोजर ट्रेंड में आ गया है. प्रयागराज में तो इसका जादू भाजपा समर्थकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जहां पहले महिलाएं मेंहदी से खूबसूरत फूल और डिजाइन बनवा कर अपने हाथों को सजाती थी तो अब वो अपने हाथों पर योगी का बुलडोजर बनवा रही हैं. प्रयागराज में मेंहदी लगाने वाले सूरज ने बताया कि “चुनाव प्रचार के बाद बुलडोजर का ट्रेंड सा चल पड़ा है. ज्यादातर अब अपने हाथों में मेहंदी से बुलडोजर का टैटू बनवा रहे हैं.”
चुनाव के बाद हिट हुआ योगी का बुलडोजर
यूपी चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर वाला बयान काफी सुर्खियों में रहा था. माफियाओं की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने के स्लोगन को बीजेपी ने जमकर भुनाया. उनके चुनावी भाषणों में भी इसका जिक्र होता था जिसके बाद विरोधियों ने उन्हें ‘बुलडोजर बाबा’ कहना शुरू कर दिया. जीत के बाद योगी तो हिट हुए हैं उनके साथ बुलडोजर भी सुपरहिट हो गया.